WWE के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस (COO) ट्रिपल एच ने हाल ही में ESPN के साथ बातचीत की। उन्होंने डेनियल ब्रायन को WWE में मिले क्लीयरेंस को लेकर बात की। ट्रिपल एच का मानना है कि 4 बार के पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन डेनियल ब्रायन काफी समय से रिंग में वापसी को लेकर तैयारी कर रहे थे। काफी पहले से ही खबरें सामने आने लगी थी कि डेनियल ब्रायन को अमेरिका के कई सारे डॉक्टरों ने रिंग में वापसी करने की इजाजत दे दी थी। लेकिन WWE के डॉक्टरों ब्रायन को रिंग में उतरने की क्लीयरेंस नहीं दे रहे थे। ट्रिपल एच ने इस बारे में बयान देते हुए कहा, "डेनियल ब्रायन खुद को शेप में लाने की कोशिश कर रहे थे, ताकि अगर WWE में रिंग वापसी की बात नहीं बनी, तो वो कहीं और के लिए पूरी तरह से फिट रहें। जब हमने ब्रायन को एक के बाद एक कई टेस्ट कराने के लिए कहा और वो टेस्ट करवा रहे थे ताकि सभी चीजें पूरी तरह से ठीक हों। उस दौरान भी डेनियल ब्रायन रिंग में वापसी की तैयारियां कर रहे थे।" द गेम ट्रिपल एच को लगता था कि अगर डेनियल ब्रायन को WWE ने रिंग में उतरने के लिए इजाजत नहीं दी तो वो कंपनी छोड़कर किसी दूसरी प्रमोशन के लिए लड़ने जा सकते हैं। ब्रायन और ब्री बैला लगातार कह रहे थे कि उन्हें अमेरिका के कई बड़े डॉक्टरों ने रैसलिंग करने की इजाजत दे दी है। द सेरेब्रल एसासिन ने कहा, "मुझे एक समय डर लग रहा था कि कहीं ब्रायन WWE छोड़कर किसी दूसरे रैसलिंग कंपनी में ना लड़ने लग जाएं।" WWE ने 2 हफ्ते पहले ही डेनियल ब्रायन को रिंग में लड़ने की इजाजत दी है। ब्रायन काफी समय से कोशिश कर रहे थे कि वो WWE में वापसी कर सकें। अब वो मैकमैहन के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ टैग टीम मैच लड़ेंगे।