"वो सबसे ताकतवर इन-रिंग कम्पटीटर्स में से एक थे" - Triple H ने WWE में 2803 दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन रहने वाले दिग्गज को दिया ट्रिब्यूट

पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच
पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच

Bruno Sammartino & Triple H: WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रूनो समार्टिनो (Bruno Sammartino) को कंपनी के इतिहास के सबसे महानतम चैंपियंस में से एक माना जाता है। ब्रूनो समार्टिनो की साल 2018 में मृत्यु हो गई थी और उनके नाम सबसे ज्यादा दिनों (2803 दिन) तक WWE चैंपियनशिप होल्ड करने का रिकॉर्ड है। बता दें, ट्रिपल एच के मन में दिग्गज ब्रूनो समार्टिनो के प्रति काफी इज्जत है और ट्रिपल एच ने हाल ही में ब्रूनो के 87वीं जन्मतिथि पर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया।

Bruno Sammartino set the standard for what it means to be a @WWE Superstar. One of the toughest competitors to ever step into the ring, a legendary champion and a true friend… we remember Bruno today on what would have been his 87th birthday.

ट्रिपल एच ने ट्वीट करते हुए लिखा-

"ब्रूनो समार्टिनो ने स्टैंडर्ड सेट किया कि WWE सुपरस्टार होना क्या होता है। वो रिंग में कदम रखने वाले सबसे ताकतवर कम्पटीटर्स में से एक, लैजेंडरी चैंपियन और अच्छे दोस्त थे। हमलोग ब्रूनो समार्टिनो को उनकी 87वीं जन्मतिथि पर याद कर रहे हैं।"

ट्रिपल एच ने WWE और ब्रूनो समार्टिनो के बीच दूरियां मिटाई थी

Celebrating the iconic Bruno Sammartino on his birthday https://t.co/U4B8QnZGhn

ब्रूनो समार्टिनो को WrestleMania 29 वीकेंड के दौरान MSG में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। एक वक्त विंस मैकमैहन और ब्रूनो समार्टिनो के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे इसलिए फैंस को लगा था कि यह चीज़ कभी संभव नहीं हो पाएगी। हालांकि, ट्रिपल एच ने विंस और ब्रूनो के बीच की कड़वाहट को दूर करते हुए इस चीज़ को संभव कर दिया था।

ब्रूनो समार्टिनो ने साल 2013 में WWE से इस बारे में बात करते हुए कहा था-

"इसके पीछे की मुख्य वजह ट्रिपल एच हैं। उन्होंने कुछ महीनों पहले मुझसे संपर्क करते हुए WWE में हो रही चीजों के बारे में बताया था। कुछ ऐसी चीज़ें थीं जिनसे मैं खुश नहीं था लेकिन जब मैंने बदलाव देखा तो मैं काफी प्रभावित हुआ। ट्रिपल एच अच्छे इंसान हैं और उन्हें वॉल्टर "किलर" कोवालस्की द्वारा ट्रेन किया गया है जिनकी मैं काफी इज्जत करता हूं। उन्होंने बताया कि मुझे मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा और इस ग्राउंड के इतिहास की वजह से यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।"

ट्रिपल एच ने ब्रूनो समार्टिनो और WWE के बीच दूरियां खत्म करने के बारे में बात करते हुए कहा था-

"बिजनेस के हिसाब और निजी दृष्टिकोण से भी यह मेरे लिए बहुत बड़ा था। इस बिजनेस का इतिहास मुझे हमेशा से पसंद है। इतिहास के बिना आज और कल संभव नहीं है। WWE के इतिहास पर गौर किया जाए तो ब्रूनो समार्टिनो शायद बिजनेस के इतिहास के सबसे बड़े नाम हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment