ट्रिपल एच ने WWE क्रूजरवेट क्लासिक चैंपियनशिप के लिए एक रैसलर को ऑफर दिया

WWE इस साल दुनिया का सबसे अच्छा क्रूज़रवेट चैंपियन ढूंढने के लिए ग्लोबल टूर्नामेंट का आयोजन करेगी। जुलाई में होने वाले टूर्नामेंट क्रूजरवेट क्लासिक में दुनिया भर के कई रैसलर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले एक प्रतियोगी कोटा ईबुशी ने प्रो रैसलिंग वीकली मैगजीन को इंटरव्यू दिया और WWE द्वारा साइन किए जाने को लेकर बात की। कोटा ईबुशी ने रैसलिंग करियर की शुरुआत ड्रामैटिक ड्रीम टीम के साथ की और उसके अलावा उन्होंने जापान की कई प्रोमोशन में काम किया। NJPW में अपने कार्यकाल के दौरान वो तीन बार IWGP जूनियर हैवीवेट चैंपियन बने। इसके अलावा कैनी ओमेगा के साथ मिलकर जूनियर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती। ईबुशी ने कन्फर्म किया कि पूर्व NXT चैंपियन फिन बैलर ने उन्हें पहले कॉन्टैक्ट किया। उन्हें ईबुशी से पूछा कि क्या वो हैड ट्रेनर के साथ बातचीत कर सकते हैं। ईबुशी ने बात मानी, जिसके बाद WWE उनके लिए ऑफर लेकर आई, लेकिन दूसरे कामों में लगे होने के कारण उन्होंने ऑफर को मना कर दिया।

रैसलिंगइंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ईबुशी को बाद में एक अंजान नंबर से कॉल आई और वो ट्रिपल एच की थी। हंटर ने ईबुशी को जापानी भाषा में मोशी, मोशी कहा, जिसका मतलब हैलो होता है। दोनों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद उन्होंने WWE के साथ साइनिंग की। हाल ही में क्रूजरवेट क्लासिक टेपिंग में ईबुशी का सामना सॉन मैलुटा से हुआ। ये एक अच्छा मुकाला था।