WWE WrestleMania 39 के बाद Triple H देंगे फैंस को बड़ा तोहफा, नई चैंपियनशिप की होगी एंट्री?

..
फैंस को WrestleMania 39 के बाद मिल सकता है बड़ा सरप्राइज़
फैंस को WrestleMania 39 के बाद मिल सकता है बड़ा सरप्राइज़

Triple H: WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर बनने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) की देख-रेख में पहली बार रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का आयोजन होने जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, द गेम नई वर्ल्ड चैंपियनशिप लाने पर विचार कर रहे हैं, जिसे शो ऑफ द शोज के बाद सभी के सामने लाया जा सकता है। फैंस को नई चैंपियनशिप के रूप में बड़ा तोहफा मिल सकता है।

पिछले साल पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच को कंपनी का नया क्रिएटिव हेड बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने प्रोग्रामिंग में कई बदलाव किए थे। उन्होंने कई पूर्व WWE स्टार्स की वापसी सहित कुछ मौजूदा सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में भी बदलाव किए थे। फैंस को भी प्रोग्रामिंग में हुए बदलाव पसंद आए हैं।

WrestleVotes की नई रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिपल एच ने कंपनी के लिए नई वर्ल्ड चैंपियनशिप को हरी झंडी दे दी है। हालांकि, रिपोर्ट में नए टाइटल के नाम पर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है। उन्होंने कहा,

"एक नया टाइटल बेल्ट आया है। मुझे यह पूरी तरह से नहीं पता कि इसका नाम क्या होगा। मैं यह भी नहीं कह सकता कि मौजूदा वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में से किसी टाइटल को बाहर किया जाएगा, लेकिन हां एक नए बेल्ट की खबर आई है, जिसपर WWE की मुहर लग चुकी है। वो (WWE) चाहें तो उसे आगामी Raw या SmackDown के एपिसोड्स में भी ला सकते हैं।"

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नए वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को WrestleMania 39 के बाद WWE में शामिल किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को अलग-अलग कर सकता है। बता दें कि रोमन रेंस ने पिछले साल WrestleMania 38 में दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को यूनिफाइड कर दिया था।

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटायर करना चाहते थे Triple H

रोमन रेंस लंबे समय से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। Fight Fans की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिपल एच एक समय यूनिवर्सल चैंपियशिप को रिटायर करने पर विचार कर रहे थे। उन्होंने कहा,

"ट्रिपल एच ने एक समय यूनिवर्सल चैंपियशिप को रिटायर करने का सुझाव दिया था। द गेम को यह चैंपियनशिप ज्यादा पसंद नहीं है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links