NXT से जो भी सुपरस्टार मेन रोस्टर का हिस्सा बनता है, उसके पीछे की एक वजह ट्रिपल एच भी है। ट्रिपल एच भी उन सुपरस्टार्स की खुल कर तारीफ करने से कभी पीछे नहीं हटते। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद ट्रिपल एच ने रूबी रायट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन के साथ एक फोटो पोस्ट की और उन्हें पीपीवी में डेब्यू करने के लिए मुबारकबाद देने के बाद उनके लिए एक खास संदेश भी दिया।
द रायट स्क्वाड में रूबी रायट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन है और पिछले कुछ हफ्तों से वो स्मैकडाउन लाइव में अपनी छाप छोड़ रही हैं। NXT से आने के बाद वो ब्लू ब्रांड में वो ही काम कर रही हैं, जो रॉ में एब्सोल्यूशन कर रही है। रूबी रायट इस टीम की लीडर हैं। हालांकि इन तीनों ने क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में मैच नहीं लड़ा, लेकिन वो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और नटालिया के बीच हुए मैच में लंबरजैक की भूमिका में थीं। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले हफ्तों में और भी मुख्य किरदार में नजर आ सकती हैं। ट्रिपल एच ने न सिर्फ इन तीनों को मेन रोस्टर में इम्पैक्ट बनाने के लिए मुबारकबाद दी, बल्कि उन्हें काम की सलाह भी दी। यह तीनों NXT से आई है और मेन रोस्टर में उनके काम से सब प्रभावित भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तब तक रुकना मत, जबतक तुम अपनी मंजिल तक न पहुंच जाओं। उसके बाद उन्होंने 'We are NXT' स्लोगन के साथ पोज दिया। आने वाले समय में रूबी रायट और उनकी टीम स्मैकडाउन रोस्टर में एक अहम किरदार निभाने वाली है, क्योंकि नटालिया के अलावा वो ही कंपनी के टॉप हील हैं।