रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन के आखिरी पीपीवी एलिमिमेशन चैंबर में फैंस को दो नए चैंपियन देखने को मिले। एलिमिनेशन चैंबर मैच में ब्रे वायट ने सभी पांच सुपरस्टार्स को मात देकर अपने करियर का वर्ल्ड टाइटल जीता, जबकि विमेंस चैपियनशिप में नेओमी ने एलेक्सा ब्लिस की बादशाहत को खत्म करते हुए ब्लू ब्रांड की नई चैंपियन बनी। इन दोनों ने जिसक तरह का प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ था। जिसको देखते हुए ट्रिपल ने भी इन दोनों नए चैंपियन को शुभकामनाएं दी। ब्रे वायट का करिदार हमेशा से डाराने वाला रहा है लेकिन एलिमिनेशन चैंबर वायट ने अपनी रैसलिंग स्किल्स भी सबके सामने दिखाई। मैच में ब्रे वायट ने चैंपियन जॉन सीना को सिस्टर एबगिल देकर मात दी जिसके बाद उनका सामना पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुआ लेकिन ब्रे ने अपनी ताकत के साथ स्किल्स का नमुना पेश किया और स्टाइल्स को अंत में पिन करके मैच के साथ खिताब को जीत लिया। पहली बार है जब ब्रे वायट ने WWE में इतना बड़ा खिताब जीता है। इस जीत से ट्रिपल एच भी काफी खुश दिखे वहीं द गेम ने भी इस नए चैंपियन की ट्वीटर पर जमकर तारीफ की।
A man of his own creation. He followed his own path.. ..to the @WWE Championship. Congratulations to @WWEBrayWyatt. #WWEChamber #WeAreNXT pic.twitter.com/r8Fagu5drR
— Triple H (@TripleH) February 13, 2017
(जो खुद अपने आप को बनाता है उसने ये रास्ता भी खुद तय किया और चैंपियन बना।) दूसरी ओर पीपीवी में विमेंस चैंपियनशिप भी दांव पर थी जिसमें फैंस को भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला। चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और नेओमी का मैच हुआ जिसको नोआमी ने जीत लिया साथ ही पहली बार वो विमेंस चैंपियन बनी। दरअसल नेओमी और एलेक्सा की दुश्मनी स्मैकडाउन में शुरु हुई जिसका अंत एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में हुआ। स्मैकाडाउन में देखा गया था कि एलेक्सा को नेओमी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन के दौरान किक मारी थी और अपने जीत के ईरादें साफ किए थे। अपने मजबूत ईरादों और जीत की भूक ने नेओमी को स्मैकडाउन की नई विमेंस चंपियन बनाया। इस मैच में नेओमी का अगल ही अंदाज दिखा, उनकी अच्छी स्किल्स ने सभी फैंस को उनक दीवाना बना दिया इतना ही नहीं इस जीत से ट्रिपल को भी नेओमी पर काफी गर्व हो रहा है।
.@NaomiWWE was a part of the original @WWENXT ... and now she's brought HER glow to the #SDLive Women's Championship. #WWEChamber pic.twitter.com/OpMStdWcpB — Triple H (@TripleH) February 13, 2017
( नोआमी पहले NXT का हिस्सा थी जिसने अपनी जगह यहां बनाई और चैंपियन के रुप में सामने आई। ) खैर, स्मैकडाउन के इस पे-पर-व्यू में किसी को नुकसान हुआ तो किसी को फायदा लेकिन ब्लू ब्रांड को दो नए चैंपियन मिल गए है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों चैंपियन अपना खिताब रैसलमेनिया तक बचा पाते है या नहीं।