WWE के COO और NXT के सीनियर प्रोड्यूसर ट्रिपल एच ने रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए USA Today के ब्लॉग 'फ़ॉर द विन' से बात की। उन्होंने वहां पर जिक्र किया कि स्टोन कोल्ड का एटीट्यूड एरा में होना क्या मायने रखता था। आपको बताते चलें कि स्टोन कोल्ड एटीट्यूड एरा में काफी प्रचलित थे। वो 6 बार WWF चैंपियन रह चुके हैं। वो अपने समय के सबसे अच्छे रैसलर माने जाते थे और उनकी फाइट्स ने हमें कई अद्भुत मोमेंट्स भी दिए हैं। टैक्सस रैटलस्नेक की विंस मैकमैहन, द रॉक, डीएक्स और द अंडरटेकर के साथ कई यादगार दुश्मनिया रही हैं। इस भूतपूर्व किंग ऑफ द रिंग विनर ने रैसलमेनिया 19 पर द रॉक के साथ एक मैच के बाद अपने रैसलिंग करियर को अलविदा कह दिया था। USA Today के साथ बातचीत में ट्रिपल एच ने स्टोन कोल्ड की तारीफ की और कहा कि टैक्सस रैटलस्नेक का रिंग में होना या उनका आसपास होना ही एक अलग ऊर्जा और माहौल बना देता था, जिसका मुकाबला नहीं था। ये तब है, जब वो एटीट्यूड एरा के स्टार होने के साथ साथ कई चोटों से भी गुज़र रहे थे। ट्रिपल एच के शब्दों में वो इंजरीज़ की वजह से एक बड़ी लंबी पारी नहीं थी, पर कोई भी रैसलर उनसे बड़ा नहीं है, कम से कम उस समय तो नहीं था। वो जब भी आपके आसपास होते थे तो उनमें एक पर्सनैलिटी और इंटेंसिटी है जिसका मुकाबला नहीं है। अब रॉ की 25वीं सालगिरह स्टोन कोल्ड, अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, जिम रॉस और कई अन्य रैसलर्स की मौजूदगी से एक जबरदस्त शो बनने की तरफ है, और आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे। स्टोन कोल्ड वाकई में एक लैजेंड हैं, और उनका रॉ की 25वीं सालगिरह पर आना उनके फैंस को काफी उत्साहित कर देगा। लेखक: सौमिक दत्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला