हाल में हुई एक कॉन्फ्रेंस में WWE सुपरस्टार, ऑफिशियल ट्रिपल एच ने स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार द मिज की काफी तारीफ की और माइक वर्क को उन्होंने मौजूदा रोस्टर का बेस्ट सुपरस्टार भी करार दिया। द मिज को पिछले साल हुए ब्रैंड स्पलिट में स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने किरदार को एक बार ऊपर उठाया, इसके साथ ही वो मौजूदा रोस्टर के सबसे नफरत किए जाने वाले विलन भी बन गए। कई महीनों तक आईसी चैम्पियन बने रहने के बाद मिज ने उस टाइटल को काफी महत्वता दिलाई और उनके रिंग के अंदर प्रोमो और टॉकिंग स्मैक में प्रदर्शन देखने वाला था। इस बीच डॉल्फ जिगलर, डीन एम्ब्रोज़, जॉन सीना और निकी बैला के साथ उनकी फिउड काफी मनोरंजक रही। ट्रिपल एच के मुताबिक मिज ने खुद को मिड कार्ड स्टार से कंपनी के टॉप हील बनने में काफी मेहनत की है । माइक के साथ मिज का काम उनकी सबसे अच्छी बात है, साथ में ही अगर वो 2017 के अंत तक WWE चैम्पियन नहीं बने तो, सबको काफी हैरानी होगी। यह बात ध्यान में रखने वाली है कि मिज 2011 के बाद से वर्ल्ड चैम्पियन नहीं बने। अभी के लिए मिज और उनकी बीवी मरीस स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार्स जॉन सीना और निकी बैला का सामना रैसलमेनिया 33 में होगा। इन दोनों हील ने बहुत तरीके से बेबीफेस के रिश्ते का मज़ाक बनाया और इस हफ्ते भी यह चीज जारी रह सकती है।