28 साल के WWE रेसलर को Triple H द्वारा बहुत जल्द दिया जाएगा तगड़ा पुश, मौजूदा रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Tegan Nox: WWE क्रिएटिव के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ट्रिपल एच (Triple H) ने उन सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाया है जो पिछले रन के तहत आगे बढ़ते हुए नहीं दिख रहे थे। अब एक सुपरस्टार जो जल्द ही आगे बढ़ सकता है वह टेगन नॉक्स (Tegan Nox) हैं।

टेगन नॉक्स ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी में वापसी की थी। नवंबर, 2021 में नॉक्स को कंपनी ने रिलीज कर दिया था। इस समय वो रेड ब्रांड में परफॉर्म कर रही हैं। बीडब्ल्यूई की हालिया रिपोर्ट के अनुसार टेगन नॉक्स को बहुत जल्द कंपनी के उच्च अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलने वाला है। उन्हें तगड़ा पुश दिया जा सकता है।

WWE द्वारा टेगन नॉक्स को कब दिया जाएगा बड़ा पुश?

नॉक्स ने साल 2020 में WWE मेन रोस्टर में कदम रखा था, उस समय वो शॉट्ज़ी की टैग टीम पार्टनर थीं। उन्हें तत्कालीन विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच मिले, लेकिन कभी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया।

साल 2021 के ड्राफ्ट में नॉक्स और शॉट्ज़ी की टीम का अंत कर दिया गया और उसके कुछ हफ्तों बाद ही नवंबर 2021 में कंपनी ने बजट में कटौती के चलते उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया था। विमेंस डिवीजन को पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ावा मिला है। ट्रिपल एच ने विमेंस डिवीजन पर बहुत ध्यान दिया।

टेगन नॉक्स का करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा। उनके पहले रन में उन्होंने बढ़िया काम किया था। NXT में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। ये समझा जा रहा था कि मेन रोस्टर में उन्हें पुश दिया जाएगा लेकिन नहीं हो पाया। जिन सुपरस्टार्स ने कंपनी में दोबारा वापसी की है उन्हें ट्रिपल एच ने अभी तक अच्छा पुश दिया है। नॉक्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। अगर उन्हें तगड़ा पुश दिया गया तो फिर फैंस को अच्छा लगेगा। टेगन के करियर के लिए भी ये अच्छी बात होगी।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment