ट्रिपल एच के कारण जैफ जैरेट को Hall of Fame में शामिल किया गया

Ankit

कुछ दिनों पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि 6 बार के WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे चुके जैफ जैरेट को हॉल ऑफ फेम 2018 में शामिल किया गया है। वहीं अब सामने आया है कि जैफ को इस सम्मान में शामिल करने का फैसला दरअसल ट्रिपल एच का था। जैफ जैरेट अब गोल्डबर्ग, द डडली बॉयज और ईवरी को साल 2018 के हॉल ऑफ फेम में ज्वाइंन करेंगे। हॉल ऑफ फेम का कार्यक्रम रैसलमेनिया से पहले होगा। हालांकि जैफ का करियर काफी विवादों में रहा है । जैफ के लिए बताया गया था कि वो अल्कोहोरिक भी हो गए थे। जिसके लिए उन्हें WWE ने अपने खर्च पर रिहैब भेजा था। जबकि WWE को छोड़ने के बाद जैफ मे TNA को शुरु किया । Sports Illustrated के जस्टिन बारासो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सही मायनों में ट्रिपल एच के कारण जैफ जेरेट को इस साल के सबसे बड़े सम्मान में शामिल किया है। जैफ जैरेट का WWE की रिंग में नाम "डब्ल जे" था। "जैफ जैरेट को शामिल करने का फैसला ट्रिपल एच का था। वहीं TNA में लंबे समय से काम कर रहे हैं जैर्मी बॉराश को जबसे हायर किया है उसके बाद से सवाल बना हुआ है कि ट्रिपल एच की टीम NXT डेवलपमेंट में क्या जैफ सही बैठेंगे। "

खैर, अब देखना होगा कि हॉल ऑफ फेम में कौन कौन और सुपरस्टार्स जुड़ते हैं। 8 अप्रैल को रैसलमेनिया होने वाली है उससे कुछ दिन पहले हॉल ऑफ फेम की सेरेमनी होगी। इस सेरेमनी में WWE के दिग्गज दस्तक देने वाले है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले वक्त में जैफ जेरेट को WWE साइन करता है या नहीं।