सोनी स्पोर्ट्स को हाल ही में WWE सीओओ ट्रिपल एच(Triple H) ने अपना इंटरव्यू दिया। WWE Superstar Spectacle को प्रमोट करने के लिए वो यहां पर आए। इसके अलावा ट्रिपल एच ने क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) को भी संदेश भेजा है। ट्रिपल एच काफी मजेदार अंदाज में इस इंटरव्यू में नजर आए।
ये भी पढ़ें: WWE में जल्द हो सकती है वरुण धवन की एंट्री, दिग्गज सुपरस्टार्स करना चाहते हैं साथ में काम
ट्रिपल एच ने दिया बहुत बड़ा बयान
इंटरव्यू के दौरान ट्रिपल एच से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने की बात भी पूछी गई थी। ट्रिपल एच ने इसका बहुत ही शानदार जवाब दिया। उन्होंने कहा,
मैं सोचना चाहता हूं कि मैं किसी भी चीज़ में अच्छा बन सकता हूं और मुझे लगता है कि अगर मैंने ये चीज़ चुन ली तो मैं क्रिकेट बैट से थोड़ी तबाही मचा सकता हूं। मेरा मतलब है कि मैं सचिन तेंदुलकर की तरह नहीं लेकिन मैं कोशिश कर सकता हूं।
ये भी पढ़ें: WWE RAW, अच्छी और बुरी बातें: गोल्डबर्ग की वापसी नहीं होने से मिली निराशा, फेमस सुपरस्टार ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
ट्रिपल एच ने ये भी कहा कि वो बहुत बड़े क्रिकेटर बन सकते थे और शायद वो अगले सचिन तेंदुलकर भी हो सकते थे। सचिन तेंदुलकर को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
देखो मुझे नहीं पता, शायद मैं इस चीज़ में अच्छा हो सकता था। शायद मैं अगला तेंदुलकर बन सकता था। इसके बाद फिर भी, मुझे नहीं पता कि वो रिंग में स्लेजहैमर के साथ क्या कर सकते थे? हमें देखना होगा।
WWE के दिग्गजों की लिस्ट में ट्रिपल एच का नाम आता है। इस समय NXT को वो संभाल रहे हैं और इसके लिए हर कोई उनकी तारीफ करता है। WWE में इस समय बड़ी जिम्मेदारी ट्रिपल एच निभा रहे हैं। रिंग में वो पार्ट टाइमर के रूप में अब नजर आते हैं लेकिन बैकस्टेज वो WWE के हर शो में उपलब्ध रहते हैं। ट्रिपल एच स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को बहुत पसंद करते हैं। भारत में भी उन्होंने WWE के शोज को लेकर हमेशा बयान दिया है।
पिछले हफ्ते RAW में ट्रिपल एच कई दिनों बाद एक्शन में नजर आए थे। रैंडी ऑर्टन के साथ उनका मैच हुआ था। हालांकि ये पूरा मैच नहीं हो पाया। एलेक्सा ब्लिस ने इसमें दखल डाल दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।