ट्रिपल एच ने क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा के बीच होने वाले मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी

WWE के COO ट्रिपल एच ने क्रिस जैरिको के NJPW में केनी ओमेगा से लड़ने के निर्णय पर अपनी चुप्पी तोड़ी। ट्रिपल एच ने सीबीएस स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस मैच पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। क्रिस जैेरिको और केनी ओमेगा रैसल किंगडम 12 में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। मैच का निर्माण अब तक शानदार रहा है। जैरिको हाल ही में NJPW के वर्ल्ड टैग लीग फ़ाइनल के दौरान दिखे थे और ओमेगा को लहूलुहान कर दिया था। क्लीनर ने इस हमले का हिसाब लेते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जैरिको पर हमला किया। NJPW में उनके लड़ने के फैसले को लेकर जैरिको ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने NJPW में लड़ने के बारे में WWE से अनुमति नहीं मांगी थी। सीबीएस स्पोर्ट्स के 'इन कॉर्नर पॉडकास्ट' पर आए ट्रिपल एच ने कहा कि वह जेरिको, ओमेगा और NJPW के लिए खुश हैं। "मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है। क्रिस के लिए ,केनी के लिए , न्यु जापान के लिए । हमें पता था और हमारी इस बारे में बात भी हुई थी।" गेम ने कहा कि जैरिको रैसलिंग जगत के सबसे प्रतीभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं । जनवरी 4, 2018 को टोक्यो डोम में रैसल किंगडम 12,आयोजित होने वाला है। ओमेगा और जैरिको के बीच का मैच इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होने वाला है। इसके अलावा, काज़ूचिका ओकाडा और तत्सुया नाइतो के बीच IWGP हेवीवेट खिताब के लिए होने वाली भिड़ंत भी इस कार्यक्रम में चार चांद लगने वाले हैं। अगर ट्रिपल एच को जैरिको के न्यु जापान में काम करने पर समस्या होती, तो भी वो सार्वजनिक रूप से इस बारे में बात नहीं करते। हमें उनके बयान पर यकीन करना होगा, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि उन्हें इस‌से कोई समस्या है। फिर भी, ओमेगा बनाम जैरिको हर किसी के लिए अच्छा है और अब ट्रिपल एच का जैरिको के फैसले का समर्थन करना उन अफवाहों पर ताला लगाती हैं जो कह रही थी कि WWE इस घटना से खुश है।

App download animated image Get the free App now