WWE का भारत में हुआ सुनहरे युग का अंत, Triple H ने तोड़ी चुप्पी; ऐतिहासिक शुरुआत से पहले बड़ा बयान देते हुए जीता दिल 

WWE, Triple H,
ट्रिपल एच भारत में अगले कुछ सालों में बड़ा इवेंट करा सकते हैं (Photo: WWE.com)

Triple H Reacts To Changes: WWE ने इस साल 6 जनवरी को अपने प्रोग्राम को Netflix पर मूव करके नए एरा की शुरुआत की और ट्रिपल एच (Triple H) की देख-रेख में यह बड़ा बदलाव किया गया। बता दें, भारत में पिछले कुछ दशकों से Sony Sports Network पर WWE का प्रसारण किया जा रहा था लेकिन अब इस सुनहरे युग का अंत हो चुका है। द गेम ने हाल ही में इस चीज को लेकर चुप्पी तोड़ी और उन्होंने ऐतिहासिक शुरुआत से पहले बड़ा बयान देते हुए सभी का दिल जीत लिया। बता दें, अब से भारत में WWE के सभी शोज का प्रसारण केवल Netflix पर किया जाएगा।

Ad

भारत में साल 2002 से ही WWE का Sony पर प्रसारण होता हुआ आया था। 23 सालों बाद WWE और Sony की इस पार्टनरशिप का अंत हो चुका है। बता दें, इस हफ्ते Raw का एपिसोड Sony पर प्रसारित किया जाने वाला आखिरी शो था और अब WWE को Netflix इंडिया पर मूव कर दिया गया है। Sony Network ने पार्टनरशिप का अंत होने के बाद WWE यूनिवर्स को थैंक्यू कहते हुए दिल छू लेने वाला संदेश दिया। जल्द ही, ट्रिपल एच ने इस ट्वीट को नोटिस किया और उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए लिखा,

"भारत में सालों तक WWE का प्रसारण करने के लिए मैं हमारे पार्टनर SonyLiv का शुक्रगुजार हूं।"
Ad

ट्रिपल एच ने WWE क्रिएटिव में Netflix के दखल को लेकर दी सफाई

ट्रिपल एच ने हाल ही में BBC को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उनसे WWE क्रिएटिव में Netflix के दखल के बारे में पूछा गया। द गेम ने साफ कर दिया कि Netflix केवल डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनर हैं और WWE के क्रिएटिव प्लान में किसी तरह की दखल नहीं देती है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी में मौजूद लोगों को ही बुकिंग से जुड़े फैसले लेने का अधिकार है। ट्रिपल एच ने कहा,

"वो लोग किसी तरह की राय नहीं देते हैं। हम सुपरस्टार्स बनाते हैं, हम स्टोरीलाइन तैयार करते हैं। हम सभी चीजें करते हैं और दुनिया देखती है। कोई NFL को यह नहीं कहता कि उन्हें फुटबॉल कैसे खेलना है। वो हमारे प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूट करते हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications