NXT विमेंस चैंपियन असुका की विनिंग स्ट्रीक अब प्रो-रैसलिंग में किसी से छीपी नहीं है, असुका ने गोल्डबर्ग की 173 जीत का रिकॉर्ड तोड़ा और रैसलिंग वर्ल्ड में इतिहास लिखा। जिसके बाद असुका ने सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन रहने के सीएम पंक के 434 दिनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। असुका ने जब से NXT में विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता है तभी से असुका को कोई नहीं हरा पाया है। अब असुका WWE के मेन रोस्टर में कदम रखने के लिए तैयार है। इस हफ्ते NXT में चैंपियन असुका और निकी क्रॉस का पहला लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच हुआ जिसको असुका ने जीत लिया और इतिहास के पन्नों में अपने दर्ज किया। हाल ही में WWE रॉ का लाइव इवेंट सिंगापुर में हुआ जहां असुका ने भी हिस्सा लिया। असुका ने पूर्व NXT चैंपियंस बैली और साशा बैंक्स के साथ टीम बाई और रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, एमा और नाया जैक्स को मात दी। जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर शानदार फोटो पोस्ट की-
NXT चैंपियन असुका के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि उन्हें हारना पसंद नहीं है। हालांकि ये एक फोटो ही है लेकिन WWE के COO ट्रिपल एच ने इस ट्वीट पर रीट्वीट कर दिया। जिसमें लिखा था कि तुम्हारा फ्यूचर काफी दिलचस्प होगा।
ये पहला मौका नहीं है जब ट्रिपल एच ने पहली बार असुका को ट्वीट किया है इससे पहले भी द गेम असुका का साथ देते आए है। अगर ट्रिपल एच का साथ ऐसा ही असुका को मिलता रहा है तो वो वक्त दूर नहीं जब मेन रोस्टर की असुका बड़ी स्टार बन जाएगी। असुका, जिनका असली नाम कनाको उराई है, उन्होंने दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला प्रोफेशनल रैसलर के रूप में माना जाता है। 35 साल की असुका ने 2004 में प्रो रैसलिंग में डैब्यू किया था। 2015 में WWE NXT में डैब्यू करने से पहले असुका दुनिया भर के रैसलिंग प्रमोशन में लड़ चुकी हैं। उन्होंने 1 अप्रैल 2016 को बेली को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी, उसके बाद से उन्होंने कई मौकों पर चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। उम्मीद है कि जल्द वो WWE मेन रोस्टर में दिखाई देंगी।