Butch & Triple H: WWE सुपरस्टार बुच (Butch) को लेकर हाल ही में बड़ा अपडेट सामने आया है। वो ब्रॉलिंग ब्रूट्स (Brawling Brutes) फैक्शन का हिस्सा हैं। दरअसल, इस ग्रुप में उनके अलावा शेमस (Sheamus) और रिज हॉलैंड (Ridge Holland) मौजूद हैं। ट्रिपल एच (Triple H) ने अब पूर्व NXT UK चैंपियन को लेकर बड़ा प्लान तैयार किया है।Xero News ने हाल ही में ट्वीट करते हुए बताया कि बुच जल्द ही ब्रॉलिंग ब्रूट्स फैक्शन को छोड़ सकते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि उनका नाम फिर से बदल सकता है और वो अपने पुराने रिंग नेम पीट डन के साथ नज़र आने वाले हैं। बुच इस दौरान हील के तौर पर काम करेंगे और इस चीज़ से संकेत मिलते हैं कि शायद वो शेमस और रिज हॉलैंड को जल्द ही धोखा देते हुए नज़र आ सकते हैं।आप नीचे Xero News का ट्वीट देख सकते हैं:Xero News@NewsXeroButch will be leaving the Brawling Brutes soon, returning to Pete Dunne and going heel.52343WWE में Triple H के नेतृत्व में Butch को अच्छी बुकिंग मिली हैट्रिपल एच ने क्रिएटिव कंट्रोल हाथ में लेने के बाद फैक्शन्स पर काफी ज्यादा ध्यान दिया है। इसी बीच ब्रॉलिंग ब्रूट्स को काफी ज्यादा फायदा मिला है। बुच को इसी बीच कई बार अहम सिंगल्स मैचों में बुक किया गया है और वो शानदार टैग टीम मैचों का भी हिस्सा बने हैं। बुच को उनके पुराने अवतार में देखना खास रहेगा। वो ट्रिपल एच के फेवरेट स्टार्स में से एक हैं।पीट डन (बुच) को NXT और NXT UK में काफी जबरदस्त पुश मिला था। उन्हें काफी ज्यादा ताकतवर दिखाया जाता था। वो इतिहास के दूसरे NXT UK चैंपियन रहे हैं और उनका टाइटल रन 685 दिन लंबा रहा था। पीट ने मेन रोस्टर पर बुच नाम से डेब्यू किया था और वो शुरुआत से ब्रॉलिंग ब्रूट्स के साथ काम कर रहे हैं।ब्रूट्स पिछले कुछ समय में अच्छी बुकिंग मिलने के बावजूद मिड कार्ड डिवीजन में ही अटके हुए हैं। ऐसे में फैक्शन को अलग करना ही अच्छा निर्णय रहेगा। शेमस और रिज साथ में काम करना जारी रख सकते हैं और दूसरी ओर बुच सिंगल्स स्टार के तौर पर प्रभावित कर सकते हैं।Guti@GutiWraslinI need the Brawling Brutes football shirts#SmackDown285I need the Brawling Brutes football shirts#SmackDown https://t.co/DtQFvknUCPWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।