रिक फ्लेयर रैसलिंग की दुनिया के सबसे फेमस और चहेते स्टार्स में से एक हैं। पिछले हफ्ते रिक फ्लेयर को WWE में फिर से वापसी करते देखना फैंस के लिए काफी अच्छा था। रिक फ्लेयर साशा बैंक्स के चैंपियन बनने के बाद रिंग में आए और उन्होंने साशा बैंक्स का हाथ उठाया और फैंस से अभिवादन करवाया। हालांकि रिक फ्लेयर के WWE में वापिस आने की वजह से उनकी हेल्थ को लेकर चिंता पैदा हो गई है। Inquisitr की रिपोर्ट की मानें तो WWE के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर की हेल्थ को लेकर चिंतित है। ट्रिपल एच इस बात से भी चिंतित हैं कि रिक फ्लेयर अभी भी काफी ज्यादा पार्टी करते हैं। जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। रिक फ्लेयर का WWE में आना इस बात का ही नतीजा है कि ट्रिपल एच, रिक ने उनकी सेहत को लेकर बात करना चाहते हैं और उनके स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए संभावित इलाज के बारे में सोच सकते हैं। बहुत सारे रैसलिंग फैंस इस बात से वाकिफ हैं कि रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। वो दोनों एवोल्युशन में सबसे डॉमिनेंट टीम का हिस्सा थे। ट्रिपल एच हमेशा से ही रिक फ्लेयर के बड़े सपोर्टर रहे हैं। इसी कारण की वजह से काफी स्टार्स औऱ क्रिएटिव्स की नाराजगी के बाद भी रिक WWE का हिस्सा हैं। पिछले 2 हफ्तों में रिक फ्लेयर का व्यवहार काफी अच्छा रहा है। आपको बता दें रिक फ्लेयर ने हाल ही में 2018 तक टीवी पर दिखने के लिए WWE के साथ डील साइन की है। अभी रिक फ्यलेर, साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच चल रही फाइट का अहम हिस्सा हैं। शार्लेट और साशा के बीच एक और फाइट रोडब्लॉक में होगी। कई सारे एंगल्स में WWE रिक फ्लेयर को डाल सकती है लेकिन ऐसे में रिक फ्लेर को अपना बैस्ट प्रदर्शन करना होगा।