ट्रिपल एच इस समय पूरी WWE टीम के साथ यूके टूर पर है और हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक फैन के साथ फोटो पोस्ट की, जिनसे वो लगभग एक दशक बाद मिले। जिस फैन के साथ उन्होंने फोटो पोस्ट की उनका नाम ल्यूक वुडली है और वो बचपन से ही विकलांग हैं। हाल ही में WWE के साउथ अफ्रिका टूर के समय ट्रिपल एच ने रैसलमेनिया के बाद पहली बार चिली में हुए लाइव इवेंट में वापसी करते हुए रूसेव को हराया था। द गेम लगातार तौर पर यूके टूर पर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रिपल एच को कुछ सुपरस्टार्स के बीमार होने के कारण लाइव इवेंट के दौरान एक्शन में नजर आ रहे हैं। हाउस शो में ट्रिपल एच एक बेबीफेस के तौर पर नजर आ रहे हैं और रोमन रेंस की जगह शील्ड के तीसरे मेंबर की भूमिका निभा रहे हैं। अपने ऑनस्क्रीन किरदार को छोड़ दिया जाए, तो किंग ऑफ किंग्स सोशल मीडियो में काफी लोकप्रिय हैं। ट्रिपल एच का ल्यूक वुडली के साथ रिश्ता साल 2007 में शुरू हुआ, जब एक युवा फैन को WWE सुपरस्टार्स से मिलाने के लिए बैकस्टेज ले जाया गया। ल्यूक के पिता अपने बेटे की रिकवरी का बड़ा कारण वो बैकस्टेज मीटिंग को बताते हैं। ल्यूक और उनकी फैमिली ने स्मैकडाउन के शो को अटैंड किया और वुडली का 18वां जन्मदिन मनाया। हालांकि ट्रिपल एच उस इवेंट का हिस्सा नहीं थे और वो अपने फैन से मिल भी नहीं पाए। यह दोनों आखिरकार दस साल बाद लंदन में हुए लाइव इवेंट में मिल ही गए। Great to see my buddy Luke after 10 years tonight before #WWELondon. Keep fighting champ, I’ve always got your back! pic.twitter.com/UBGO924ULF — Triple H (@TripleH) November 3, 2017 WWE का यूके टूर अगले हफ्ते भी जारी रहेगा, जहां अब रॉ और स्मैकडाउन की टेपिंग भी होनी है। इस टूर का आखिरी शो 9 नवंबर को नोटिंघम में होगा।