Triple H: WWE SmackDown में ट्रिपल एच (Triple H) ने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दी। वैसे ये नया टाइटल बहुत ही शानदार लग रहा है।
दरअसल रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 27 मई को हजार दिन पूरे हो गए थे। इसको सेलिब्रेट करने के लिए ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में सेलिब्रेशन सैगमेंट रखा गया था। ट्रिपल एच ने पहले एंट्री की। उन्होंने जबदस्त अंदाज में रोमन रेंस को रिंग में बुलाकर उनका स्वागत किया। द गेम ने रेंस की इस खास उपलब्धि पर उन्हें पूरे WWE यूनिवर्स को ओर से बधाई दी।
ट्रिपल एच ने कहा कि इस मौके पर वो रोमन रेंस को ब्रांड न्यू अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप देना चाहते हैं। इसके बाद द गेम ने नए टाइटल का अनावरण किया और रेंस को दी। ट्रिपल एच ने खुद इस टाइटल को रेंस की कमर पर बांधा। ट्राइबल चीफ इस टाइटल को देखकर बहुत खुश हुए।
अब देखना होगा कि रोमन रेंस अगली बार से इस नए टाइटल के साथ ही आएंगे या फिर WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी लाएंगे। वैसे उम्मीद के मुताबिक वो सिर्फ न्यू अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ ही दिखेंगे।
WWE में Roman Reigns की बादशाहत कौन खत्म करेगा?
रोमन रेंस का पिछले तीन साल से चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। अगस्त, 2020 में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। तब से अभी तक कोई भी उन्हें नहीं हरा पाया। कई दिग्गजों को वो हरा चुके हैं। गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और ऐज जैसे दिग्गजों को वो धराशाई कर चुके हैं। मौजूदा रोस्टर में किसी को देखकर भी नहीं लग रहा है कि वो रेंस की बादशाहत को खत्म कर पाएगा। पहले कोडी रोड्स का नाम लिया जा रहा था कि वो रेंस के टाइटल रन को खत्म करेंगे लेकिन शायद अब ये प्लान नहीं है। कंपनी ने रेंस के लिए आगे भी बड़ा प्लान बनाया होगा। ऐसा लग रहा है कि वो आगे भी कुछ बड़े रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।