WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच हाल ही में McMahonsplaining पोडकास्ट में नजर आए। बातचीत के दौरान ट्रिपल एच ने बताया कि वो क्यों सिर्फ चुनिंदा स्टार्स के साथ ही फोटो क्यों खिंचवाते हैं।
ट्रिपल ने बताया कि वि बैकस्टेज के दौरान सिर्फ चुनिंदा और नए सुपरस्टार्स के साथ फोटो इसलिए खिंचवाते हैं ताकि उन सुपरस्टार को फेम मिल सके और उन्हें जल्दी फेमस बनने में मदद मिले।
द गेम ने बताया कि वो पहले से फेमस सुपरस्टार्स के साथ बैकस्टेज पर फोटो नहीं खिंचवाते फिर चाहे वो कोई बड़ा चैंपियन ही क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि बिजी शैड्यूल की वजह से फोटो जैैसी चीजों के लिए टाइम निकालना बड़ा मुश्किल हो जाता है। उन्हें फोटो के अलावा भी कई सारे जरूरी काम करने होते हैं।
ट्रिपल एच ने कहा, "क्या आप जानने चाहते हैं कि मैं स्टार्स के साथ फोटो क्यों लेता हूं क्यों मैं ज्यादा फेमस हूं। मेरे सिर्फ ट्विटर पर ही 6 मिलियन फॉलोअर हैं और जब भी मैं कोई फोटो लेकर शेयर करता हूं तो ढेरों लोग उसे देखते हैं। युवा स्टार्स के साथ फोटो डालने की वजह यही है कि ताकि वो फेमस हो सकें।"
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि उन्हें बड़े स्टार्स के साथ फोटो क्लिक करवाने की जरूरत नहीं है कि क्योंकि वो स्टार्स पहले से ही खुद के लिए बड़ा नाम कमा चुके हैं और फैंस उनके बारे में जानते हैं। ट्रिपल ऐसा करने को प्रमोशन का अच्छा जरिया मानते हैं।
ट्रिपल एच द्वारा युवा रैसलरों के साथ शेयर की कई फोटोज़:
Congratulations to @KairiSaneWWE & the athletes of the #MaeYoungClassic for the history you've made and the future you've helped to create. pic.twitter.com/Z0yCdKGpcX
— Triple H (@TripleH) September 13, 2017
#ThankYouAsuka for all you've done for @WWENXT...
Now, what's next for the Empress of Tomorrow??
Two words...#GetReady #WeAreNXT @WWEAsuka pic.twitter.com/GiryOCzyOY — Triple H (@TripleH) September 7, 2017
Incredibly proud of the athletes, @WWEPerformCtr staff, & @WWE team that made the #MaeYoungClassic possible...I hope you all enjoy it. pic.twitter.com/rdzPYIrklL
— Triple H (@TripleH) August 28, 2017
Don't be afraid to make a few enemies...it's the only way to the top. Welcome to @WWENXT, @AdamColePro. #WeAreNXT pic.twitter.com/MKKsbGncfZ — Triple H (@TripleH) August 25, 2017