WWE ऑफिशियल वेबसाइट ने ट्रिपल एच के कुछ प्वाइंट्स को सबके सामने रखा है जिसमें द गेम ने कहा था कि कैसे सुपरस्टार्स को WWE के लिए हायर किया जाता है। ट्रिपल एच ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में कई सारे मुद्दों को लेकर बातें की इस दौरान सामने आया कि सुपरस्टार्स को हायर करने की प्रतिक्रिया क्या है। WWE ने हाल ही में नई परफॉर्मेंस सेंटर बेवसाइट खोली है,जिसके जरिए वो नए रैसलर्स के टैलेंट को पहचान कर WWE का अच्छा सुपरस्टार बना सकते हैं।WWE एग्जीक्यूटव वाइस प्रेसिडेंट ऑफ टैलेंट, लाइव इवेंट्स और क्रिएटीव ट्रिपल एच वो शख्स है जो बैकस्टेज WWE परफॉर्मेंस सेंटर में अहम भूमिका निभाते है। अब WWE ने ऐलान कर दिया है कि उनकी WWEPerformanceCenter.com लॉन्च हो गई है। ट्रिपल एच के मुताबिक कंपनी हर एक रैसलर्स को ट्राय आउट में देखती है। हर एक रैसलर पर काफी मेहनत की जाती है और उन्हें तैयार किया जाता है। ट्रिपल एच ने बताया कुछ सुपरस्टार्स फुटबॉल और रग्बी के भी होते हैं जो परफॉर्मेंस सेंटर में आते है और अच्छी मेहनत करते है। "हम लोग काफी कुछ देखते हैं, सबसे पहले हम उनका करिजमा देखते है। साथ ही की वो कैसा इंसान है। जैसे कोई इंसान कमरे में आता हा है तो किस तरह कि छाप छोड़ता है। एक्स फैक्टर काफी अहम होता है। ट्रेनिंग और ट्राय आउट्स के वक्त हम कड़ी नजर रखते हैं। जिसके बाद हम देखते हैं कि कौन सा सुपरस्टार WWE को अच्छे तरीके से रिप्रेजेंट कर सकता है। " आपको बता दे कि ट्रिपल एच दुनियभर से रैसलर्स की तलाश में रहते हैं जो WWE का स्तर बढ़ा सके। ट्रिपल एच ही वो इंसान है जिसके कारण भारतीय रैसलर्स को WWE में अब मौका मिल रहा है। ट्रिपल एच द्वारा चलाई गई NXT काफी लोकप्रिय है। खैर, ग्रेटेस्टर रॉयल रंबल के बाद ट्रिपल एच रिंग में नहीं लौटे है देखना होगा कि अपने व्यस्थ कार्यक्रम से द गेम कम समय निकलता है।