NBC स्पोर्ट्स के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ट्रिपल एच ने इस बात का खुलासा किया है कि वो सर्वाइवर सीरीज पर किस स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार का सामना करना ज्यादा पसंद करेंगे। जैसन जॉर्डन के चोटिल होने के बाद ट्रिपल एच ने सर्वाइवर सीरीज में उनकी जगह ली है। ट्रिपल एच ने रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के साथ भी फ्यूड बनाने की कोशिश की थी और इससे अफवाहों को हवा मिली है कि रैसलमेनिया 34 पर एंगल और ट्रिपल एच के बीच मैच हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन मैच की सबसे खास बात यह है कि इसमें ट्रिपल एच के कुछ NXT सुपरस्टार जैसे फिन बेलर और समोआ जो रॉ की साइड से खेलेंगे तो वहीं बॉबी रूड और शिंस्के नाकामुरा दूसरी तरफ से खेलेंगे। ट्रिपल एच ने NBC को बताया कि वो वो कुछ सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच पसंद करेंगे साथ ही शिंस्के नाकामुरा का सर्वाइवर सीरीज में सामना करने के लिए वो काफी उत्सुक हैं। 'मैंने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू किया था जब नाकामुरा शुरूआत में आ रहे थे और तब उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या ऐसे लोग हैं जिनके साथ मैं रैसल करना चाहूंगा और मेरा जवाब था कि हां जरूर मैं उसके साथ रैसल करना चाहूंगा। क्या मैं इसके लिए प्लानिंग कर रहा हूं? नहीं, लेकिन यदि ऐसा होता है तो यह मेरे लिए काफी खुशी की बात होगी। अब मैं वासत्व में उसके खिलाफ रिंग में उतरने के काबिल हूं।' शिंस्के नाकामुरा NXT पर ट्रिपल एच के टॉप-टियर टैलेंट थे और यह काफी अद्भुद है कि उन्हें सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच के खिलाफ शानदार मैच खेलने का मौका मिल रहा है। किसी को यह नही भूलना चाहिए कि उन्हें बॉबी रूड के खिलाफ भी मैच खेलना है और यह मैच जाने कितनों के लिए किसी सपने से कम नहीं है। ट्रिपल एच के सामने सर्वाइवर सीरीज में काफी बड़ा मैच है और पिछले महीने ही उनका रिंग शेप में आ जाना काफी बढ़िया है और उन्होंने साउथ अमेरिका से लेकर यूरोप तक कई लाइव इवेंट किए हैं। लेखक-रोहित नाथ, अनुवादक-नीरज पाण्डेय