ट्रिपल एच बोले, इस बार सोच से परे होगी Royal Rumble

Ankit

WWE एग्जीक्यूटीव वाइस प्रेसीडेंट ऑफ टैलेंट, लाइव इवेंट और क्रिएटिव ट्रिपल एच ने IGN से हाल ही में आने वाली फिल्म सर्फ अप 2 वेवमेनिया पर बाचतीच की और उसे प्रमोट किया। जहां उन्होंने इस साल की होने वाली रॉयल रंबल और कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने पर भी चर्चा की। द गेम ने पिछले साल की रॉयल रंबल जीती थी जो वर्ल़्ड हैवीवेट चैंपियनशिन के लिए थी, इस जीत के साथ ट्रिपल एच ने 14 वीं बार WWE की वर्ल़्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता। पिछले साल द गेम ने 30वें स्थान पर रंबल मैच में एंट्री की और डीन एम्ब्रोज को एलिमिनेट कर जीत हासिल की। साल 2002 में पहली बार ट्रिपल एच मे रॉयल रंबल जीती थी। रॉयल रंबल पे-पर-व्यू 29 जनवरी को अल्मोडोम सेन अंटोनिओ टेक्सास में होनी है। इस जगह पर 20 साल पहले रॉयल रंबल हुई थी। साल 1997 में अल्मोडोम में हुई रॉयल रंबल मैच को स्टॉन क्लोड स्टीव ऑस्टिन ने जीता था। ट्रिपल एच के मुताबिक इस साल 2017 की रॉयल रंबल काफी खास होने वाली है क्योंकि इस बार गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर जैसे कई बड़े नाम इस मैच में शामिल है। वहीं रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट और कई सुपरस्टार्स इस मैच होंगे जो इस रंबल मैच को शानदार और यादगार बना देगा। ट्रिपल एच ने कहा कि- "इस साल रॉयल रंबल शानदार होगी, काफी स्टार्स को मैंने बुलाया। जो फैंस को पसंद आएगी क्योंकि दिग्गजों के साथ-साथ इसमे यंग टैलेंट होगा, और जब दिग्गजों और यंग सुपरस्टार्स की भिड़ंत होगी, तो फैंस के लिए देखना रोमांचक होगा।" ट्रिपल एच के मुताबिक कुछ रॉयल रंबल मैच में अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या होगा, लेकिन इस बार काफी मुश्किल है क्योंकि इस बार रॉयल रंबल मैच सोच से परे होने वाली है और कुछ भी सोचना मुमकिन नहीं है। " हर साल रॉयल रबंल अलग होती थी, जिसमें अंदाजा लगाया जा सकता था कि अंत में क्या हो सकता है, लेकिन बड़े सुपरस्टार्स के साथ इस बार रॉयल रंबल का मैच सबसे हटके होने वाला है। " वहीं कर्ट एंगल के हॉल ऑफ फेम पर किंग और किग्स ने कहा कि कर्ट इससे भी ज्यादा सम्मान के हकदार हैं। ट्रिपल ने कहा कि कर्ट एंगल WWE के इतिहास में एक शानदार रैसलर हैं। उन्होंने बताया की कैस कर्ट इस कंपनी में आए किस तरह अपने प्रदर्शन से "एटिट्यूड एरा" के टॉप परफॉर्मेर बनके सामने आए। " मुझे लगता है कि उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। हम कर्ट के साथ लंबे समय से जुड़े हुए है, और वो जब WWE में आए तो उन्होंने अपनी स्किल्स से अलग छाप छोड़ी। " "कर्ट की कुछ चीजें आज भी मुझे याद आती है जब वो ओलंपिक और ट्रैनिंग से हमारे पास आए थे। उन्होंने ये पहले कभी नहीं किया था, उन्हें इस बिजनेस का कोई अंदाजा नहीं था, लेकिन इन सबके बावजूद कर्ट ने अपनी परफॉरमेंस दी और "एटिट्यूड एरा" के सुपरस्टार बने, सही कहूं तो कर्ट वर्ल्ड में बेस्ट हैं।" खैर, ट्रिपल ने साफ किया है कि इस साल की रॉयल रंबल कैसी होगी और क्यों कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम का सम्मान दिया जा रहा हैं। हालांकि लंबे वक्त से अंदाज लगाया जा रहा है कि ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस का मैच रैसलमेनिया में देखने को मिलेगा, जिसकी झलक रॉयल रंबल में देखने को मिल सकती हैं। अब 29 जनवरी को होने वाली रॉयल रंबल में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो WWE यूनिवर्स के उम्मीदों पर खरी होती है या नहीं।