26 अगस्त 2017 को फ्लॉयड मेवेदर जूनियर और कॉनर मैक्ग्रेगर के बीच सबसे बड़ी फाइट होने वाली है। और इसी के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्लॉयड मेवेदर और कॉनर मैक्ग्रेगर को माइक पर तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। मुख्य रुप से कॉनर मैक्ग्रेगर को माइक के साथ ज्यादा परेशान देखा गया। इसके बाद ट्रिपल एच ने उन्हें मौका देते हुए दोनों सुपरस्टार को मंडे नाइट रॉ पर आने का न्योता दिया है। Monday Night #Raw has plenty of LIVE microphones... #MayMacWorldTour@thenotoriousmma@FloydMayweather — Triple H (@TripleH) July 11, 2017 आपको बता दें कि WWE हमेशा मेनस्ट्रीम सैलिब्रिटी को अपने शो पर बुलाकर अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने की कोशिश करता है, और इसी को देखते हुए ट्रिपल एच ने सबसे पहले फ्लॉयड मेवेदर जू. और कॉनर मैक्ग्रेगर को मंडे नाइट रॉ पर आने का न्यैता भेजा है। रॉ के दौरान वह यूके बेस्ड ब्रॉडकास्ट स्काई स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में दिखेंगे। ट्रिपल एच ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है, लेकिन इसके अलावा भी हमें इसमें और भी दूसरी कहानी देखने को मिल सकती है। हाल ही के हफ्तों में WWE टेलीविजन पर उनकी कई बार बात हुई है, और डेव मेल्टजर के अनुसार यह कोई संयोग नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि कॉनर मैक्ग्रेगर का रॉ पर आना अचानक नहीं है क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आपको बता दें कि फ्लॉयड मेवेदर जू. और कॉनर मैक्ग्रेगर के बीच 26 अगस्त 2017 को टी- मोबाइल एरीना, पेराडाइड, नेवादा में फाइट के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे। इस फाइट के लिए दोनों ही मेंस विर्लविंड मीडिया के टूर पर है जहां वह 26 अगस्त को होने वाले इस काउंटर का प्रमोशन कर रहे है, इसको देखते हुए उनके पास मंडे नाइट रॉ पर आने के लिए काफी समय है। हमारे ख्याल से WWE हमें और कई चौंकानेे वाले सरप्राइज दे सकता है, और देखा जाए तो मंडे नाइट रॉ केबल टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्रोग्राम है जहां पर दर्शकों को इस स्पोर्ट्स से काफी उम्मीदें होती हैं। लेखक: अनिरुद्ध बलसुब्रमण्यम , अनुवादक: अंकित कुमार