रोमन रेंस इस समय WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। शुक्रवार को अबुधाबी में WWE का लाइव इवेंट होगा। और GulfNews.com ने इस बात की पुष्टि की है कि यहां पर रोमन रेंस अपना टाइटल ट्रिपल एच के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित है। खुद रोमन रेंस और ट्रिपल एच भी इस मैच को लेकर बयान दे चुके है। इससे पहले रैसलमेनिया के मेेन इवेंट में ट्रिपल एच और रोमन रेंस आपस में भिड़ चुके है। इन दोनों का मैच मेन इवेंट की हैडलाइन बन चुका हैं। रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को हराया था। इस बात को दो तीन साल बीत चुके है। तब से लेकर अब तक रोमन रेंस के करेक्टर और रैसलिंग स्टाइल्स में काफी बदलाव आ चुका है। वो सिर्फ वो ही करते है जो उन्हें अच्छा लगता है। शायद इसलिए वो इस समय कंपनी का सबसे बड़ा नाम हैं। रोमन रेंस और ट्रिपल एच का मुकाबला अबुधाबी में होगा। दोनों इस बिजनेस में काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल कर चुके है। रोमन रेंस अभी कुछ दिनों के लिए WWE से बाहर थे। इस दौरान शील्ड में ट्रिपल एच रोमन रेंस की जगह शामिल हुए थे। इसे देखते हुए भी ये मैच काफी शानदार होगा। रोमन रेंस ने इस मैच के बारे में कहा कि,"मैं इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं हमेशा अपने यार्ड को डिफेंड करता हूं। ये रैगुलर मैच नहीं है। ये चैंपियनशिप के लिए मैच हैं। इसलिए ये मैच मेरे लिए बड़ा है। चैंपियन की तरह मेैं यहां पर बर्ताव करूंगा और ट्रिपल एच हराकर अपना टाइटल डिफेंड करूंगा"। दो साल बाद ट्रिपल एच और रोमन रेंस का मुकाबला होगा। ट्रिपल एच ने भी रोमन रेंस के खिलाफ एनकाउंटर मारते हुए कहा कि,"मैं काफी ऊर्जा के साथ इस मैच में आऊंगा। ये रैसलमेनिया 32 के जैसा एक रीमैच होगा। और रोमन रेंस इस समय WWE में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं। अब मेैं सिर्फ रिंग में देखता हूं। वो अपने आप को बिग डॉग कहते है तो मैं भी द गेम हूं। देख लूंगा उऩ्हें रिंग में"। ट्रिपल एच कुछ समय के लिए इस टाइटल की हाइलाइट में हैं। मई 2006 में वो इस चैंपियनशिप के लिए लड़े थे। खैर मैच जैसा भी हो WWE को इस मैच से बहुत फायदा होगा। ये एक पैसे वाला मैच है।