WWE ने ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस की फाइट की फिलहाल होल्ड पर रख दिया है। Inquistr की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डबर्ग की वापसी और सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर के साथ उनके मैच की वजह से WWE ने अभी रॉलिंस और ट्रिपल एच की फाइट से थोड़े समय के लिए ध्यान हटा लिया है। इस मैच के रैसलमेनिया 33 के ले जाने की बातें सामने आई थी, जब हंटर ने 29 अगस्त को मंडे नाइट रॉ में केविन ओवंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। ट्रिपल एच ने इस दौरान रोमन रेंस और रोमन रेंस को पैडीग्री दी थी। अफवाहें सामने आई हैं कि WWE के अधिकारी इस मैच को रॉयल रम्बल में कराने के बारे में सोच रहे हैं। अगले साल का रॉयल रम्बल सैन एंटोनिया के अलामाडोम में होगा, जहां करीब 60 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। WWE ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को लाने के लिए कुछ बड़े नामों को मैच में शामिल कर सकती है। पिछले कुछ हफ्तों में हालात काफी हद तक बदले हैं। गोल्डबर्ग औऱ ब्रॉक लैसनर ने रॉयल रम्बल में शामिल होने की बात सबके सामने रखी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अंडरटेकर रॉयल रम्बल में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डबर्ग कुछ और मैच लड़ने के लिए राज़ी हुए हैं। ऐसे में WWE रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के मैच को करा सकती है। शुरुआत में प्लैन था कि ब्रॉक लैसनर को रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ाया जाएगा और ऐसी खबरें सामने आई थी कि रैसलमेनिया में ब्रॉक और शेन मैकमैहन का मैच हो सकता है। अभी फिलहास सैथ रॉलिंस क्रिस जैरिको के साथ फाइट में बिज़ी हैं। सैथ रॉलिंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में क्रिस जैरिको सबसे बड़ी बाधा रहे हैं। हालांकि सैथ रॉलिंस इस हफ्ते अपना बदला लेने में कामयाब रहे, जब उन्होंने कार की छत पर क्रिस जैरिको को पैडीग्री दी। रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल की दौड़ में शामिल होने से सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच की दुश्मनी का रास्ता साफ हो गया है।