द गेम ट्रिपल एच ने एक बड़ा ही शर्मनाक रैसलमेनिया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। WWE रैसलमेनिया इतिहास में ट्रिपल एच के नाम सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड हो गया है।
फैंस के बीच बेहद ही लोकप्रिय ट्रिपल एच रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस के हाथों हारने से पहले रैसलमेनिया में 11 मैच हार चुके थे। रैसलमेनिया 33 से पहले उनका सबसे ज्यादा रैसलमेनिया हार का रिकॉर्ड शॉन माइकल्स के साथ टाई थी। लेकिन सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को हराकर उनके नाम 12 रैसलमेनिया हार का शर्मनाक रिकॉर्ड कर दिया।
रैसलमेनिया 33 के लिए अगर किसी भी मैच का बिल्डअप सबसे शानदार हुआ था, तो वो सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच का मैच था। दोनों ही स्टार्स ने रैसलमेनिया मैच में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और एक जबरदस्त मैच फैंस को दिया। सैथ रॉलिंस ने अंत में पैडीग्री देकर ट्रिपल एच पिनफॉल के जरिए 12वीं हार नसीब कराई।
मैच के दौरान ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस की रिंग में एंट्री देखने लायक थी। जहां ट्रिपल रिंग में एक कस्टम बाइक पर पुलिस के काफिले के साथ आए, तो वहीं सैथ रॉलिंस हाथ में एक मशाल लेकर आए। मैच के दौरान स्टैफनी मैकमैहन ने ट्रिपल एच की कई बाद मदद करने की कोशिश की, लेकिन आखिर में स्टैफनी के टेबल पर गिर जाने की वजह से ट्रिपल एच का ध्यान भटका औऱ वो मैच हार गए।