Royal Rumble में ट्रिपल एच की हो सकती है एक सरप्राइज एंट्री

triple-h-title-1483761120-800

इस साल रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के साथ आनें कr बाते तेजी से आगे बढ़ रही है, इसका मतलब यह है कि अभी WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप की योजनांए पटरी पर नहीं आई हैं। हालांकि स्टाइल्स और सैथ का फिउड किस प्रकार बनाया जाएगा या फिर ट्रिपल एच टाइटल के लिए लड़ेंगे या फिर कुछ और प्लान तैयार किए है। WWE इस बड़े चैम्पियनशिप मैच में रोमन रेंस या केविन ओवन्स को शामिल करने जा रही हैं या तो वह फास्टलेन पर कुछ ऐसा करेगी जिससे की कुछ बदलाव हो सके। रॉयल रंबल शो से पहले रॉ के एपिसोड़ में एक 4-वे मैच हो, जिसमें टाइटल किसी और के हाथ में हो, लेकिन इस समय ऐसा होना संभावना से परे लगता है। फास्लेन पर एक 4-वे मैच हो सकता हैं जिसमें रेंस, रॉलिंस, ओवन्स और जैरिको को शामिल किया जा सकता हैं और जहां पर रॉलिंस अपने टाइटल का बचाव कर वापस जीत लें। हालांकि यह असंभव है, यही कारण है कि अब हो सकता है कि सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच टाइटल के लिए साथ न आएं। अब जब रॉलिंस के टाइटल जीतने की संभावना नहीं है तो सबसे अच्छा तरीका यह हो सकता हैं कि ट्रिपल एच को रॉयल रंबल मैच में एक एंट्री के रूप में वापस लाया जाए। रॉलिंस को टाइटल जीतने से रोकने के लिए कौन सही होगा, क्या कोई होगा जो रॉलिंस से पंगा लेगा। इस समय रॉलिंस रिंग में अच्छे दिख रहे हैं और कई दिक्कतों के बाद भी फेवरेट बने हुए हैं, लेकिन जब नबंर 30 की एट्री होती है तो एक सन्नाटा सा छा जाता हैं और तब सिर्फ ट्रिपल एच की म्यूजिक सुनाई देता है। इस समय पर यह बिल्कुल भी मायने नहीं रखता कि कौन किसको एलिमिनेट करेगा या फिर दोनों एक दूसरे को मुकाबलें के दौरान बाहर कर देते हैं, यह केवल ट्रिपल एच की वापसी के लिए बनाया जा रहा है जहां वह रॉलिंस की 'चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार हैं। ट्रिपल एच की वापसी के लिए लगातार स्टोरी जारी है। ट्रिपल एच रॉलिंस के जरिए वापसी करना चाहते हैं। इस बात का खुलासा या तो स्टेफ़नी मैकमैहन करेंगी या मिक फोले जो कि उस दौरान मौजूद थे जब ट्रिपल एच ने रॉ पर केविन ओवन्स को टाइटल जीतवाया था। ट्रिपल एच की वजह से सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे। रोडब्लॉक के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए सैथ रॉलिंस ने केविन ओवंस की उनकी मदद करने को लेकर ताना कसा। इसके अलावा सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच से बदला लेने की बात कही थी। अब रॉलिंस ने अपनी तेजी दिखानी शुरु कर दी हैं जैसे उन्होंने गर्मियों के बाद पहली बार सबसे बड़ी वापसी की थी। रॉलिंस के जोश का एक कारण यह भी है कि जिसकी चीज की वजह से उनकी हताशा और घृणा बढ़ी थी वह अब उनके सामने दिखाना शुरू हो गई हैं। ट्रिपल एच के लिए रॉलिंस उनके रास्ते में सबसी बड़ी बाधा के रुप में हैं लेकिन ट्रिपल एच इन सारी बाधाओं से धीरे-धीरे पार पा लेंगे। इससे न सिर्फ ट्रिपल एच के प्रयास से रॉलिंस धीमे पड़ जाएंगे बल्कि रैसलमेनिया पर बड़े मैच से पहले उसे कमजोर कर सकते हैं। एक और चीज यह भी हो सकती है जो कि अकल्पनीय है कि हम ट्रिपल एच को लगातार दूसरे साल भी रॉयल रंबल मैच जीतते देख सकते हैं। ट्रिपल एच की 2017 में जीत पर लोग काफी खिलाफ हो जाएंगे, खासतोर पर तब जब यहां पर रॉलिंस, क्रिस जैरिको, ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग जैसे रैसलर पहले से मौजूद हो, और साथ ही जब ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन भी इस होड़ में शामिल हैं। इसके साथ जब इसमे अंडरटेकर इसमे शामिल हो गए है, तो संभावना है कि फिन बेलर और समाओ जो भी इसमें शामिल होंगे। इन सबको देखते हुए लगता है कि इसकी संभावना कम है कि लोग ट्रिपल एच की जीत पर खुश हो। फैंस रॉलिंस को पंसद करते हैं और ट्रिपल एच से नफरत करते हैं। रॉलिंस एक बड़ा नाम है लेकिन अभी वह एक बड़े स्टार नहीं हैं। लेकिन अगर फैंस उन्हें बड़े स्टार के रुप में देखना चाहते हैं तो इसका एक रास्ता यह है कि रॉलिंस रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच के खिलाफ सफलपूर्वक यूनिवर्सल चैम्पियनशिप का बचाव कर लें। अगर ऐसा हुआ तो यह भविष्य में रॉलिंस एक बेबीफेस चैंप के रुप बना देगी, और WWE को इसकी सख्त जरुरत हैं। इसके अलावा वह रोमन रेंस को इस समय रॉलिंस के सामने ला सकती हैं और गर्मियों में होनें वाले टाइटल के लिए मुकाबला करवा सकती हैं और यह सिर्फ जीत की ही स्थिति होगी, कोई भी इसमें नहीं हारेगा। हाल ही में आई कुछ अफवाहें भी इस स्थिति पर एक जोर डाल सकती है, कुछ रिपोर्ट की मानें तो ट्रिपल एच रैसलमेनिया पर नहीं दिखाई देंगे। अगर ऐसा होता हैं तो क्या हम इस बड़े मंच पर होने वाले यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए रोमन रेंस और रॉलिंस के बीच मैच होते देख सकेंगे? रेंस की शो पर स्थिति की बात करें तो वह बहुत ऊपर हैं इस हिसाब से रॉलिंस ट्रिपल एच के साथ बड़ा मैच हार रहे हैं, जाहिर तौर पर यह सबसे सही स्थिति होगी। हालांकि यह केवल एक अफवाह है, और जिसे केवल आप अपने मन में रख सकते हैं जब तक WWE टेलिविजन इस बारें में कुछ न कहें। इसके अलावा रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच का सैथ रॉलिंस के साथ मुकाबला एक मेन इंवेट के रुप में होगा, और यह ट्रिपल एच की जीत के साथ खत्म हो सकता हैं। रेसलमेनिया 32 में इस साल ट्रिपल एच और रॉलिन्स के बीच मुकाबला होना एक अफवाह थी। रोलिंस को नवंबर में लगी गंभीर चोटों ने उन्हें बाहर होने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद प्लान बदला गया और रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। देखना दिलचस्प होगा कि इस साल के अंत तक सैथ रॉलिंस के पास टाइटल होता है या नहीं क्योंकि WWE नें पहले ही सैथ रॉलिंस को रैसलमेनिया पर एक बड़ी जीत हासिल करने का जिक्र किया है जिससे कि एक सॉलिड स्टेटमेंट बन सकता हैं।