"भारत का भविष्य बिल्कुल सही हाथों में हैं"

शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में WWE के COO ट्रिपल एच और पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के बीच हुए एतिहासिक मैच के बाद हंटर ने मॉर्डन महाराजा की खूब तारीफ की। हंटर ने मैच के बाद कहा, "मॉर्डन डे महाराजा के साथ रिंग को शेयर करके मुझे काफी अच्छा लगा।

9 दिसंबर 2017 को WWE ने करीब एक साल बाद भारत में वापसी की और इस बार मंडे लाइट रॉ के सुपरस्टार्स ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में फैंस के सामने परफॉर्म किया। शो के मैचकार्ड में सुपरस्टार्स की कमी नहीं थी और विंस मैकमैहन ने फैंस को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। फिन बैलर, ब्रे वायट, साशा बैंक्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई बड़े स्टार्स ने इस इवेंट में हिस्सा लिया। हालांकि फैंस को शो में सबसे ज्यादा मजा WWE की मौजूदा समय की सबसे डोमिनेंट फैक्शन द शील्ड को एक्शन देखकर आया। इसके अलावा मेन इवेंट में पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना हुआ द गेम ट्रिपल एच के साथ। जिंदर महल को हराने के बाद ट्रिपल एच ने WWE यूनिवर्स को संभोधित करने का फैसला किया और साथ ही में अपने प्रोमो के जरिए उन्होंने जिंदर महल की भी काफी तारीफ की। द गेम ने अपने प्रोमो के दौरान कहा, "जिंदर महल के साथ रिंग को शेयर करके उन्हें अच्छा लगा। बहुत से लोग जिंदर महल को पसंद नहीं करते और उनकी खूब आलोचना भी करते हैं, लेकिन महल ने जो काम किया उससे मेरी नजरों में उनकी इज्जत और भी बढ़ गई है। इसके बाद महल और ट्रिपल एच ने रिंग में एक दूसरे से हाथ मिलाया और बाद में साथ में भंगड़ा भी किया। क्राउड ने इस पूरे पल को काफी एंजॉय किया। जिंदर महल जरूर इस मैच को हार गए हो, लेकिन 17 दिसंबर (भारत में 18 दिसंबर) को उनके पास होगा कि वो एक बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कर पाए, जब उनका सामना क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ होगा।