ट्रिपल एच हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स के Lock Up पोडकास्ट में बातचीत के लिए आए। ट्रिपल एच ने पोडकास्ट के दौरान काफी सारे विषयों को लेकर अपने मन की बात रखी। ट्रिपल एच ने WWE फैंस की जमकर तारीफ की और रैसलमेनिया 34 में हुए मैच को लेकर बाकी तीनों रैसलरों के काम को खूब सराहा। 14 बार के पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच ने कहा,"रिंग में होने पर जो एहसास होता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। रिंग में पत्नी के साथ होना, जोकि स्टैफनी मैकमैहन का पहला रैसलमेनिया मैच था और करीब दशक बाद कर्ट एंगल के खिलाफ लड़ना, WWE में रोंडा राउज़ी का पहला मैच होना, इन सब चीज़ों को बयां कर पाना मुश्किल है।" WWE की कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ फैंस का है। ट्रिपल एच ने फैंस के सपोर्ट को सराहा और उनकी तारीफ की। ट्रिपल एच ने कहा कि हमारे फैंस बहुत ही शानदार हैं और वो दुनिया के सबसे अच्छे फैंस में से हैं। द गेम का कहना था कि ऐसे फैंस के सामने रिंग में आकर परफॉर्म करना बड़े ही सम्मान की बात होती है। द गेम ट्रिपल एच WWE के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) की भूमिका भी निभा रहे हैं। उन पर कंपनी को संभालने और आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। ट्रिपल एच साल में कभी-कभार रिंग में मैच लड़ते हुए नजर आ जाते हैं। द सेरेब्रल एसासिन ने कहा कि वो भविष्य में रिंग के अंदर मैच लड़ते हुए बेहद कम नजर आएंगे। भविष्य में कम मैच लड़ने को लेकर ट्रिपल एच ने कहा, "मुझे पूरे साल काफी सारे काम करने पड़ते हैं। मेरा काफी सारा समय डेवलपमेंटल सिस्टम (NXT) पर खर्च हो जाता है। आगे आने वाले सालों में मेरा रिंग में नजर आना मुश्किल होता चला जाएगा क्योंकि मुझे दूसरे काम भी करने पड़ते हैं। रैसलमेनिया के बाद से एक दिन का भी ब्रेक नहीं मिल पाया है।"