NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III के कॉन्फ्रेंस कॉल में ट्रिपल एच ने बताया कि जिंदर महल का पोटेंशियल बेहद अधिक है और इसलिए WWE उन्हें पुश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि NXT में जिंदर महल का समय बेहद सफल था और वह NXT चैंपियन बनने के बेहद करीब थे, लेकिन मेन रोस्टर में वह अपना मोमेंटम बरक़रार नहीं रख पाए। ट्रिपल एच ने इस बात पर जोर दिया कि आज की प्रोफेशनल रैसलिंग इंडस्ट्री में WWE छोड़कर अलग-अलग इंडिपेंडेंट प्रमोशन में काम करने से बेहद फायदा होता है और WWE फिर उन्हें नए पैशन और कैरक्टर के साथ वापस लाती है। जिंदर महल ने 2011 से WWE के लिए परफॉर्म किया है और 2014 में उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया गया था। महल ने दोबारा वापसी की और अब WWE चैंपियन हैं। उन्होंने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप जीती जिससे रैसलिंग कम्युनिटी पूरी तरह चौंक गई। ट्रिपल एच ने जिंदर महल के WWE पुश के बारे में कहा, "वह NXT चैंपियन बनने के लिए आखिरी दो रैसलर्स में से थे। लोग इसे भूल जाता हैं। मुझे लगा कि उनके पास काबिलियत है। वह मेन रोस्टर में आये और चीज़ें उस तरह से नहीं हो पाईं जैसी हमने सोचा था। आप उनसे बात कर सकते हैं, वह इस बारे में खुद आपको बताएंगे।" ट्रिपल एच ने प्रो रैसलिंग परफॉर्मर्स के WWE छोड़कर इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करने की बात की और बताया कि किस तरह अब रैसलर दूसरे प्रोमोशंस में काम कर अनुभव के साथ WWE में वापस आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस भी रैसलर का WWE में करियर ग्राफ रुक गया है वह NXT में जाकर अपनी स्किल्स को सुधार सकता है और फिर WWE में वापस आ सकता है। NXT टेकओवर: ब्रुकलिन III न्यू यॉर्क के बार्कलेज सेंटर में अगस्त 19 को होना है। वहीं अगस्त 20 को समरस्लैम में जिंदर महल शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।