WWE सुपरस्टार और एक्स्क्यूटिव ट्रिपल एच ने ट्विटर पर फोटो साझा की है। इस फोटो पर वो शिकागो में हुए NXT टेकओवर में WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस के साथ नजर आ रहे है। .@JRsBBQ voiced some of @WWE's most historic moments, thrilled to have him join commentary for the #UKChampionship match at #NXTTakeOver. pic.twitter.com/28NhBrChRa — Triple H (@TripleH) May 20, 2017 आपको बता दें की जिम रॉस प्रो रैसलिंग के सबसे महान कमेंटेटर है। साल 1990 से वो WWE की आवाज बने है। लगातार उन्होंने WWE के कई बड़ी इवेंट्स में कमेंट्री की है। साल 2013 में उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म हो गया था। लेकिन इसके 4 साल बाद रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर और रोमन रेंस के मैच में वापसी कर उन्होंने कंमेंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने खुलासा किया की WWE के साथ उन्होंने फिर से 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया है। ट्रिपल एच ने वो फोटो शेयर की जिसमें वो बैकस्टेज में जिम रॉस के साथ है। उन्होंने इस पर लिखा था कि जिम रॉस की आवाज ने WWE कई इतिहास बनाए है। यूके चैंपियनशिप में टेलर और पीटर के मैच में बार फिर उनकी कंमेंट्री का जलवा दिखा। इसके बाद जिम रॉस ने भी ट्विटर पर ट्रिपल एच के ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने ट्रिपल एच को धन्यवाद दिया। इसके अलावा उनकी बातों से साफ लगा की वो WWE के साथ लगातार आगे भी काम करते रहेंगे। Thanks to all involved for providing me the kind of night that I needed. How about we do it again sometime? https://t.co/03UIwF8WOt — Jim Ross (@JRsBBQ) May 21, 2017 जिम रॉस इस समय WWE यूके टीवी के लिए कमेंट्री कर रहे है। इसके अलावा वो WWE के विमेन टूर्नामेंट में भी समर में शिरकत करेंगे। WWE भी उनका फायदा उठाना चाहेगा क्योंकि फैंस के बीच उनकी छवि हमेशा अच्छी रही है। ट्रिपल एच भी उनके काफी करीब माने जाते है।