ट्रिपल एच ने हाल ही में ESPN कोे दिए इंटरव्यू में 9 दिसंबर को भारत में जिंदर महल के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बात की। उस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस मैच के होने की असल वजह और इस बार में बताया कि इंडिया में आने के बाद उन्हें चीयर किया जाएगा या फिर उन्हें बू किया जाएगा। जिंदर महल ने WWE के मेन रोस्टर में अपना डेब्यू साल 2011 में किया था, जिसके बाद वो द खली के साथ फिउड में आए थे। WWE में अपने करियर के दौरान जिंदर और ट्रिपल एच का मैच नहीं हुआ, तो नई दिल्ली में यह दोनों पहली बार आमने सामने आएंगे। द गेम और मॉर्डन डे महाराजा के बीच मैच इस शनिवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा और इस पूरे इवेंट में कुल मिलाकर 9 मैच देखने को मिलेंगे। ट्रिपल एच ने इस मैच के होने की असल वजह के बारे में बात करते हुए कहा, "बहुत से लोगों को जिंदर महल को लेकर कुछ शंका और महल के पास अब मौका है कि वो द गेम के खिलाफ लड़कर अपने आलोचकों का मुंह बंद करें।" इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इंडिया में चीयर किया जाएगा या नहीं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता, मैं एक विलन के तौर पर बेहतर हुआ हूं। यह तो अब वहां जाकर ही पता चलेगा। मुझे चीयर भी किया गया है औऱ साथ बू भी। अगर फैंस मुझे चीयर करते हैं, तो मुझे काफी अच्छा लगेगा।" इंडिया में होने वाले लाइव इवेंट में अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है। फैंस को महल vs ट्रिपल एच के अलावा शील्ड vs सिजेरो, शेमस और समोआ जो के मैच का भी इंतजार होगा। आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब शील्ड के तीनोें सदस्य एक साथ भारत में परफॉर्म करेंगे।