WWE के COO ट्रिपल एच ने हाल ही में यूके के डेली स्टार को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में थोड़ा बहुत ये जानने को मिला कि रोंडा राउजी की वापसी हो सकती है, और उम्मीद ये भी है कि राउजी के WWE में कुछ मैच भी हो सकते हैं। WWE में राउजी की वापसी को लेकर ट्रिपल एच काफी उत्साहित लग रहे थे। राउजी के बारे में उनका कहना था, "मुझे पता है WWE में रोंडा के बहुत फैन्स हैं। रोंडा के साथ जितना भी काम किया वो पल शानदार था और मैं खुद उनसे उनके भविष्य को लेकर बातचीत करूंगा। फिलहाल रोंडा का ध्यान पूरी तरह UFC में है। मैं जानता हूं कि उनके पास काफी सारे प्रोजेक्ट हैं, लेकिन WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। हमारे बहुत अच्छे रिलेशन रहे है और देखते है ये बात कहां तक जाएगी। वैसे कॉम्बैट स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में राउजी का बहुत बड़ा नाम है, और WWE जरूर राउजी को अपने रोस्टर में शामिल करना चाहेगा। लास्ट टाइम राउजी रैसलमेनिया 31 में नजर आई थी। जहां बड़े ही खास तरीके से रॉक ने उन्हें रिंग के अंदर बुलाया,और राउजी ने ट्रिपल एच के साथ-साथ स्टैफनी को पटखनी दी थी और ट्रिपल एच, स्टैफनी और रॉक जैसे करिश्माई लोगों के बीच राउजी ने खुद को साबित कर दिखाया था। इसके बाद तो फैन्स ने भी राउजी के लिए जमकर चीयर किया। पिछले महीने सोशल मीडिया पर अफवाहें ये भी थी कि, ओक्टागन में अमेंडा न्यूसीस के साथ होने वाला चैंपियनशिप मैच राउज़ी का अंतिम मैच होगा। इसके बाद वो UFC से रिटायमेंट ले सकती है और फिर WWE में वापसी संभव हो सकती है। पिछले महीने TMZ के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्टैफनी ने भी कहा था कि राउज़ी की WWE में वापसी पर बहुत खुश होंगी। साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में रैसलमेनिया 31 का भी जिक्र किया, जहां राउसी ने स्टेफनी को बुरी तरह गिरा दिया था। WWE में राउजी की वापसी की संभावना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं: