WWE के एग्जीक्यूटिवट वाइस प्रेसीडेंट ऑफ टैलेंट, लाइव इवेंट एंड क्रिएटिव ट्रिपल एच ने कल लंदन में एक बडा एलान करते हुए नई UK चैंपियनशिप की घोषणा की। न्यू चैंपियशिप के एलान के बाद ट्रिपल एच ने Newsweek के साथ बातचीत करते हुए कई सारे मुद्दों पर बात की। ट्रिपल एच से पूछा गया कि क्या यूके चैंपियनशिप लाने से WWE लोकल चैंपियशनशिप को ज्यादा बढाने के बारे में सोच रही है। इस बारे में ट्रिपल एच ने जवाब दिया कि WWE नेटवर्क की वजह से दुनिया एक छोटी जगह बन गई है और यूके लिए नया टाइटल भी आ गया है। ट्रिपल एच ने कहा, "WWE नेटवर्क की वजह से हम वो चीजें करने के काबिल हो गए हैं, जो पहले नहीं कर पाते थे। उसकी वजह से ये दुनिया काफी छोटी हो गई है, हम कभी भी किसी से भी कनेक्ट हो जाते हैं। हम UK में पिछले 30 साल से हैं और हमने यहां प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ाई है। घर से दूर ये हमारा दूसरा घऱ नहीं होगा, बल्कि ये एक अलग घर होगा"। यूके चैंपियनशिप के बारे में उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि ये एक वीकली शो होगा, जिसमें ब्रिटेने के रैसलर हिस्सा लेंगे। इसमें हिस्सा लेने वाले स्टार्स दूसरी इंडिपेंडेंट प्रोमोशंस में हिस्सा लेने के लिए बाध्य नहीं है"। द गेम से गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच के बारे में पूछा गया। सर्वाइवर सीरीज़ में दोनों स्टार्स के बीच मैच 2 मिनट से पहले ही खत्म हो गया था। इस बारे में बोलते हुए ट्रिपल एच ने कहा, "लोगों ने नहीं सोचा होगा कि ये ऐसा कुछ होगा। जब आप लोगों को चौंकाते हैं तो उन्हें गुस्सा आता है। जब आप उन्हें नहीं चौंकाते तो वो कहते हैं रिजल्ट के बारे में उन्हें पहले से ही पता था"। रैसलमेनिया 33 में डॉनल्ड ट्रम्प के आने के सवाल पर ट्रिपल एच बोले की, उस दौरान शैड्यूल काफी टाइटल होगा। ये WWE है और यहां कुछ भी हो सकता है।