ट्रिपल एच ने भारत दौरे पर रिंग में जिंदर महल के साथ मैच लड़ने के संकेत दिए

भारत के ज्यादातर रैसलिंग फैंस इस बात से पूरी तरफ से वाकिफ हैं कि WWE अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 8 और 9 दिसंबर को WWE के लाइव इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। पहले WWE ने प्लान बनाया था कि WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना केविन ओवंस के साथ होगा लेकिन इस हफ्ते जिंदर चैंपियनशिप हार गए हैं और अब एजे स्टाइल्स के पास स्मैकडाउन का सबसे बड़ा टाइटल है। ऐसा लग रहा है कि फिलहाल जिंदर महल और केविन ओवंस के बीच का मैच हो पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए WWE ने एक ड्रीम मैच के संकेत दिए हैं। WWE के COO ट्रिपल एच ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी की। वीडियो में ट्रिपल एच ने कहा कि अगर भारत के रैसलिंग फैंस चाहते हैं तो उन्हें ट्रिपल एच और जिंदर महल के बीच मैच देखऩे को मिल सकती है जोकि भारतीय सरजमीं पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा मैच होगा। द सेरेब्रेल एसासिन HHH ने वीडियो में कहा, "हाल की मेरी ट्रिपल ट्रिप के दौरान मुझे काफी बार पूछा गया कि मैं दिसंबर में भारत में होने वाले लाइव इवेंट्स में लड़ता हुआ नजर आऊंगा या नहीं। अगर भारत के लोग मुझे रिंग में फिर से लड़ते हुए देखना चाहते हैं तो मुझे यहां आंसर करें, ज्यादा से ज्यादा लोग इस बात का जवाब दें। अगर मुझे लगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मुझे रिंग में देखना चाहते हैं तो मैं भी रिंग में उतरने के लिए तैयार रहूंगा और 9 दिसंबर को रिंग में उतरूंगा।"

द गेम ने बताया कि अगर वो रिंग में उतरे तो उनका मैच किसी और के साथ नहीं बल्कि जिंदर महल के साथ होगा। 8 दिसंबर को होने वाले मैच के लिए जिंदर महल और केविन ओवंस को एडवर्टाइज़ किया गया है और दूसरे दिन फैंस को ट्रिपल एच के साथ मैच देखने को मिल सकता है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि जिंदर महल भारत दौरे से पहले टाइटल वापिस पाएंगे या नहीं।