रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन ने साल 2001 में WWF के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था और तब से ही वह लगातार कंपनी में देखे जाते हैं। वह अपने 18 साल के लम्बे करियर में अपनी छोटी-मोटी इंजरी के चलते ही 7-8 महीनो तक बाहर रहे हैं।इसके अलावा वह कंपनी में हमेशा लगातार देखें गये है।
वह अपने फिनिशिंग मूव आरकेओ और डीडीटी के लिए विश्व विख्यात है। वह चार बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 8 बार WWE चैंपियनशिप और 1 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।
उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती हुई हैं। साथ ही वह साल 2009 और साल 2017 के रॉयल रंबल विनर भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2013 में मनी इन द बैंक का कॉन्ट्रैक्ट भी जीता था।
ट्रिपल एच
1995 में ट्रिपल एच ने WWF में कदम रखा था, जो अब WWE के नाम से जाना जाता है। ट्रिपल एच ने साल 2003 में स्टैफनी मैकमैहन से शादी की है, जो WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की बेटी है।
अपने ससुर की कंपनी होने के कारण वह WWE से कभी बाहर जा ही नहीं पाए. उन्हें लगातार 24 सालों से WWE में देखा गया है। इस दौरान उन्हें WWE का COO भी बनाया गया। वह साल 2013 से WWE की NXT के संस्थापक और वरिष्ठ निर्माता भी है।
अपनी पत्नी स्टैफनी मैकमैहन और अपने ससुर WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ मिलकर WWE को बहुत अच्छी तरह से चला रहे हैं। साथ ही जरुरत पढ़ने पर रिंग में भी लड़ते हुए दिखाई देते हैं।