क्रूजरवेट क्लासिक और WWE यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने के बाद WWE ने अगस्त में ऑन एयर होने वाले 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर दी है। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग देशों की 32 महिला रैसलर हिस्सा लेंगी और आखिर में विजेता का एलान किया जाएगा। WWE ने आज टूर्नामेंट का लोगो का अनावरण किया और सभी महिला रैसलरों से फैंस को रूबरू करवाया। क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट की सफलता के बाद से ही खबरें सामने आने लगी थी कि WWE इसी तरह का टूर्नामेंट महिलाओं के लिए आयोजित कर सकती है। 1 अप्रैल को रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान WWE ने एलान किया कि वो कंपनी में महिलाओं के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। 23 मई को इसे 'द मे यंग क्लासिक' का नाम दिया गया। आज के दौरान के रैसलिंग फैंस मे यंग को एटिट्यूड एरा में किए कॉमिक रोल के लिए जानते हैं, लेकिन वो 1940 और 50 के दशक में काफी प्रतिभावान रैसलर रह चुकी हैं। ट्रिपल एच ने सबसे पहले 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के लोगो की फोटो ट्वीटर पर साझा की।
WWE द्वारा रिंग में बुलाकर इन सभी 32 महिला रैसलरों की परेड कराई गई।
WWE का ये टूर्नामेंट 28 अगस्त से पहले ऑन एयर नहीं किया जाएगा, लेकिन इस मैचों की टेपिंग फुल सेल यूनिवर्सिटी में शुरु हो चुकी है। अगर 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट क्रूजरवेट क्लासिक और यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट की तरह अच्छा गया तो ना सिर्फ फैंस के लिए बड़ी अच्छी खबर होगी, बल्कि दुनिया भर की महिला रैसलरों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।