रैसलमेनिया 34 से एक दिन पहले होने वाले WWE NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस के लिए 6 मैन लैडर मैच का एलान किया गया था। कंपनी ने बताया था कि ये मैच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए होगा। तभी से लोग बातें करने लगे थे कि WWE की ये नई चैंपियनशिप किस तरह की होगी और उसका अनावरण कब होगा।
WWE के COO ट्रिपल एच ने इस राज से पर्दा उठा दिया है। द सेरेब्रल एसासिन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर नई बैल्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "6 रैसलरों के पास इतिहास रचने का 1 मौका है।"
NXT के मैंस डिवीजन का ये दूसरा सिंगल्स टाइटल है। रोस्टर में काफी सारे सुपरस्टार्स हैं, इस वजह से नए टाइटल की जरूरत पड़ी। NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस के दौरान EC3, किलियन डीन, रिकोशे, एडम कोल, लार्स सुलिवन और वैल्वेटीन ड्रीम इस मैच में अपनी किस्मत आजमाएंगे और जीतने वाले सुपरस्टार इतिहास रच देगा। लैडर्स मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप बैल्ट सामने आने के बाद अपनी-अपनी राय दी।6 men. 1 chance to make history.
@KillianDain@LarsSWWE@AdamColePro@VelveteenWWE@therealec3@KingRicochet
Who will be the first @WWENXT North American Champion?#NXTTakeover: New Orleans is LIVE this Saturday ONLY on @WWENetwork.
#WeAreNXT pic.twitter.com/mFnh6HCa99 — Triple H (@TripleH) April 3, 2018
Inspiring. Keep it warm for me.#nx3 #NXTTakeOver https://t.co/rBnqm9irRv
— ecIII (@therealec3) April 3, 2018
And that ONE man will be me, the #OneAndOnly man capable of being the #NorthAmericanChampion https://t.co/3w3cVGNn1h
— The One And Only! (@KingRicochet) April 3, 2018
(मैं इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं) नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप बैल्ट का रंग रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जैसा ही है। WWE NXT में अब NXT चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हो गई हैं।Ready to make history.
Ready to steal the entire weekend.#SuperHumanHighlightReel https://t.co/5R7QdEvTq5
— Killian Dain (@KillianDain) April 3, 2018