जब रोंडा राउजी रॉयल रम्बल पीपीवी के अंत मे दिखीं तब पूरा रैसलिंग और मेनस्ट्रीम मीडिया चौंक गया। इसके बाद ESPN ने यह भी घोषणा की कि रोंडा ने अब WWE के साथ एक फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। लेकिन हाल ही में हुए फोर्थ-क्वार्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने यह खुलासा किया कि रोंडा राउजी और WWE के बीच अभी भी कुछ बातें फाइनल होनी बाकी हैं। रोंडा राउजी ने रॉयल रम्बल पीपीवी में नज़र आने के बाद से ही अपना एक जबरदस्त इम्प्रैशन बना लिया है। विंस मैकमैहन ने भी रोंडा के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर टिप्पणी की और रोंडा के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का कारण भी बताया। आप यह बात तो जानते ही होंगे कि काफी दिनों से यह माना जा रहा था कि रोंडा राउजी पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच में नंबर 30 पर एंट्री लेंगी। हालांकि यह बात गलत साबित हुई और ट्रिश स्ट्रैटस ने नंबर 30 पर एंट्री ली। इसके बाद जब असुका रैसलमेनिया में अपने अपोनेंट को चुनने वाली थी, तभी रोंडा का थीम सॉन्ग बजा। इसके बाद रोंडा ने रिंग में आकर शार्लेट फ्लेयर की ओर देखा, जिसके बाद उन्होंने असुका से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन असुका ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद रोंडा ने रिंग से उतरकर स्टेफनी मैकमैहन से हाथ मिलाया, जिनको रैसलेमानिया 31 में उन्होंने एक आर्मबार दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, ट्रिपल एच ने यह खुलासा किया अभी रोंडा राउजी और WWE के बीच डील फाइनल हो रही है और यह एक मल्टी-ईयर डील होगी। जब ट्रिपल एच ने यह पूछा गया कि क्या रोंडा ब्रॉक लैसनर की तरह पार्ट-टाइम काम करेंगी या फिर 'द रॉक' की तरह बहुत कम दिखाई देंगी? तो इस सवाल का जवाब देते हुए ट्रिपल एच ने कहा कि WWE अब रोंडा राउजी की प्राथमिकता होगी। विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच और स्टेफनी की तारीफ की और कहा कि रोंडा को WWE में लाने के लिए इन दोनों का हाथ है। स्टेफनी ने कहा कि उन्होंने विमेंस को मेन इवेंट में लड़ते हुए भी देखा है और इससे न केवल विमेन रैसलिंग बदल रही है बल्कि कंपनी को भी काफी फायदा भी हो रहा है। ट्रिपल एच ने यह भी कहा कि विमेन रैसलिंग के इतना आगे बढ़ने के कारण भी रोंडा राउजी WWE में आयी हैं। उन्होंने इस बात का इशारा भी किया कि रोंडा के अलावा भी WWE में काफी सारे बड़े नाम शामिल होने वाले हैं। हालांकि काफी सारे लोग रोंडा राउजी के रॉयल रम्बल में आने के बाद उनके रॉ या स्मैकडाउन में न दिखने से नाराज हैं। अब यह देखना होगा कि रोंडा राउजी रैसलमेनिया से पहले कब दिखेंगी। लेखक- गैरे कैसीडी अनुवादक- ईशान शर्मा