Create

ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को उनके दुश्मनों से बचाया, मैच के बाद मिलाया हाथ

WWE इस हफ्ते मध्य और दक्षिण एशिया के दौरे पर है। 7 और 8 दिसंबर को WWE रॉ की टीम ने अधुधाबी में लाइव इवेंट्स के दौरान मैच लड़े। 8 दिसंबर को हुए लाइव इवेंट की सबसे बड़ी बात थी कि इसके मेन इवेंट मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए ट्रिपल एच और रोमन रेंस के बीच मुकाबला हुआ। शो के दौरान रोमन रेंस और ट्रिपल एच के बीच एक शानदार मेन इवेंट मैच हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स को फैंस को खूब एंटरटेन किया, आखिर में रोमन रेंस ने द गेम को स्पीयर देकर मैच को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप का कामयाबी के साथ बचाव किया। मैच खत्म होने के बाद शेमस, सिजेरो और समोआ जो रिंग में आकर रोमन रेंस पर अटैक करने लगे। ऐसा लग रहा था कि ट्रिपल एच भी उनके साथ मिलकर रोमन रेंस की धुलाई करेंगे। लेकिन द गेम ने सभी को चौंकाते हुए जो, शेमस और सिजेरो पर अटैक कर रोमन रेंस को बचाया। द बार और जो ने उसके बाद ट्रिपल एच को ही मारना शुरु कर दिया। ट्रिपल एच और रोमन रेंस को पिटते देख सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ भी रिंग में आ गए और तीनों रैसलरों की पिटाई की। डीन एम्ब्रोज़ ने शेमस को डर्टी डीड्स दिया और उसके बाद सैथ रॉलिंस ने सिजेरो पर अपना फिनिशर लगाया और सिजेरो पर उसके बाद ट्रिपल ने पैडीग्री लगा दिया। उसके बाद ट्रिपल एच की तरफ रोमन रेंस ने हाथ बढ़ाया और ट्रिपल एच, रोमन रेंस ने हाथ मिलाकर शो का अंत किया। इस तरह WWE रॉ के अबुधाबी दौरे का अंत हो गया। आज WWE रॉ का लाइव इवेंट भारत में होगा। भारत में होने वाले लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में जिंदर महल का सामना ट्रिपल एच के साथ होगा। 15 साल बाद पहली बार होगा, जब HHH भारत में लड़ते हुए नजर आएंगे।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment