जिस मैच की घोषणा का फैंस को बेसब्री इंतजार था वो इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में हो गई है। रैसलमेनिया 33 के लिए ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस ने नॉन सेंक्शन मैच के कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर लिया। इस मैच में अगर सैथ को कुछ भी होता है तो उनके जिम्मेदार वो खुद होंगे, और कंपनी को दोष नहीं दे पाएंगे। कॉन्ट्रैक्ट साइन होते ही तय होगा कि द गेम का सामना ग्रैंड स्टेज पर सैथ रॉलिंस से होगा।
दरअसल , इन दोनों का फिउड पिछले साल अगस्त से चल रहा है, जब ट्रिपल एच ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देकर सैथ रॉलिंस को पैडीग्री मारी थी और केविन ओवंस को चैंपियन बना दिया था। जिसके बाद दोनों की कोई ऑफिशियली बात नहीं हुई। लेकिन एक बार NXT में सैथ रॉलिंस ने कदम रखा और ट्रिपल से जवाब मांगा, जिसको द गेम ने देने इंकार कर दिया। जिसके कुछ दिन बाद , ट्रिपल एच रिंग में पहुंचे जिसको देखर रॉलिंस भी वहां आए लेकिन समोआ जो ने उनपर अटैक कर दिया और सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए। जिसके बाद कहा जाने लगा कि करीब 8 हफ्तों तक सैथ को बाहर होना पड़ेगा। हालांकि कुछ हफ्ते पहले सैथ ने दस्तक दी थी लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें फिर से चोटिल कर दिया था। लेकिन अब सैथ रैसलमेनिया मैच के लिए तैयार है।
इससे पहले साल 2002 की समरस्लैम में ट्रिपल एच और शॉन माइक्ल का नॉन सेंक्शन मैच हुआ था। वहीं 15 साल बाद फिर से ट्रिपल एच इस मैच का हिस्सा होंगे लेकिन इस मैच में सैथ उनके खिलाफ लड़ेंगे। नॉन सेंक्शन मैच का मतलब है कि अगर सैथ रॉलिंस को इस मैच में कुछ भी हो जाए , या उनका करियर खत्म हो जाए तो वो कंपनी पर किसी भी प्रकार का दोष नहीं दे सकते हैं। इस हफ्ते की एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद सैथ ने ट्रिपल एच पर हमला कर दिया और रैसलमेनिया से पहले अपनी ताकत दिखा दी। अब सिर्फ फैंस को रैसलमेनिया के इस मुकाबले का इंतजार है।