फैंस को अक्सर रिंग के अंदर रैसलिंग मैच तो देखने को मिलता ही हैं, लेकिन कई बार हमें रिंग के अंदर कुछ अनोखे मैच भी देखने को मिलते हैं, जिसमें सुपरस्टार्स की ताकत और प्रेसेंस ऑफ माइंड की परीक्षा होती हैं। ऐसा ही एक मैच है आर्म रैसलिंग मैच, वैसे तो मौजूदा समय में ऐसे मैच कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन पहले इस तरह के मुक़ाबले में हमें बहुत ज्यादा देखने को मिलते थे। ऐसा ही एक मैच हुआ था स्मैकडाउन के एक एपिसोड में जहां द गेट खली और ट्रिपल एच के बीच हमें भारतीय अंदाज में आर्म रैसलिंग मैच देखने को मिला था। 2008 में ट्रिपल एच और द ग्रेट खली की फिउड चर्चा में थी, उस फिउड में खली ने अपना दबदबा बनाए हुए थे। इसी कड़ी के बीच 8 अगस्त को इन दोनों के बीच इंडियन स्टाइल में आर्म रैसलिंग मैच। शुरुआत में ट्रिपल एच ने दिमागी खेल खेलना शुरू किया, लेकिन एक बार जब दोनों के हाथ बांध दिए गए, तो दोनों के पास ही मैच को जीतने का बराबरी का मौका था। हालांकि एक समय के बाद खली ने ट्रिपल एच के ऊपर हमला कर दिया और उन्हें जमकर पीटा, लेकिन ट्रिपल एच ने वापसी करने की कोशिश की और जब वो खली को पेडिग्री देने वाले थे, तो खली ने वापिस आते हुए उन्हें सिर से पकड़ लिया और उन्हें बेसुध हालत में रिंग के अंदर छोड़ दिया। इस वीडियो में फैंस उस मैच की हाइलाइट्स देख सकते है: