9 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले WWE लाइव इवेंट के लिए जब जिंदर महल रिंग में उतरेंगे, तो वो काफी बड़ा पल होने वाला है। भारतीय इतिहास के सबसे बड़े मेन इवेंट में जिंदल महल का सामना होगा ट्रिपल एच से होगा। दोनों ही अपने मैच के लिए तैयार है, हालांकि जिंदर महल अपने खिताब को गंवा चुके है। ये मैच फैंस के लिए एक सिंग्लस मैच होगा। जिंदर महल को पहले ट्रिपल एच ने चैलेंज किया था। इस चुनौती को स्वीकर करते हुए जिंदर ने हामी भरी थी। अब जैसे जैसे वक्त करीब आ रहा है, वैसे -वैसे दोनों के बीच शब्दों की जंग का आगाजा हो गया है। ट्रिपल एच ने परफॉर्मिंग सेंटर से जिंदर महल को इंडिया में होने वाले मैच के लिए कड़ी चेतावनी दी है। "जिंदर मैं इंडिया आ रहा हूं, जहां नई दिल्ली में मैं तुम्हारे लोगों के सामने बुरा हाल करुंगा। देखते है 9 दिसंबर को होने वाले मैच में तुम क्या कर सकते हो। अगर तुम मॉर्डन डे महाराज हो तो मैं किंग ऑफ द किंग्स हूं। "
9 दिसंबर के दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में WWE लाइव इवेंट होगा, जिसमें रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। हालांकि भारतीय मूल के सुपरस्टार होने के कारण जिंदर महल को स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा होने के बावजूद भी लाइव इवेंट में जोड़ा गया। जिंदर महल के अलावा लाइव इवेंट में रोमन रेंस, डीन एंब्रोज, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन, समोआ जो, मिजटूराज, सिजेरो, शेमस, एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। आपको बता दे कि पहले भारत में 8 और 9 दिसंबर को भारत के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लाइव इवेंट होने वाला था, लेकिन तारीख को बदलते हुए अब सिर्फ 9 दिसंबर को मैच होंगे।