WWE में दोबारा वापसी करने वाले कुछ Superstars के बेकार प्रदर्शन पर Triple H का फूटा गुस्सा, मौजूदा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा? 

Pankaj
ट्रिपल एच के राज में WWE में आए कई बदलाव
ट्रिपल एच के राज में WWE में आए कई बदलाव

Triple H: जुलाई में इस साल विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने WWE से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसके बाद ट्रिपल एच (Triple H) के पास पूरी जिम्मेदारी आ गई थी। ट्रिपल एच के आने के बाद बहुत बदलाव कंपनी में देखने को मिले। कुछ रिलीज किए गए सुपरस्टार्स की वापसी उन्होंने कराई। अब रिपोर्ट में खबर सामने आ रही है कि वो कुछ सुपरस्टार्स के प्रदर्शन से खुश नहीं है।

WWE सुपरस्टार्स को लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आई

पिछले दो साल में WWE ने कई सुपरस्टार्स रिलीज किए। बजट में कमी के कारण ये फैसला लिया गया था। इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट जैसे दिग्गजों का नाम शामिल था। ट्रिपल एच के आते ही कुछ सुपरस्टार्स की वापसी दोबारा हो गई। WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात अब कही है। रिपोर्ट के अनुसार जिन सुपरस्टार्स की वापसी हुई उनमें से कुछ का प्रदर्शन अभी तक खास नहीं रहा। ट्रिपल एच ने जो उम्मीद जताई थी उस पर वो खरे नहीं उतर पाए।

हालांकि यहां ये नहीं बताया गया है कि किन सुपरस्टार्स के प्रदर्शन से ट्रिपल एच खुश नहीं है। वैसे जिन सुपरस्टार्स की वापसी हुई है उनकी बुकिंग बढ़िया नहीं रही। ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग पर कई दिग्गज सवाल खड़े कर चुके हैं। इसके अलावा ब्रे वायट की वापसी तगड़ी रही लेकिन इसके बाद उन्हें स्टोरी खास नहीं मिली। कैरियन क्रॉस की राइवलरी भी मैकइंटायर के साथ अच्छी रही थी लेकिन इसके बाद कुछ खास उनके लिए नहीं रहा।

अगले साल भी अब WWE में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ट्रिपल एच कुछ अन्य सुपरस्टार्स की वापसी भी करा सकते हैं। एक दिन पहले मैंडी रोज़ को रिलीज कर दिया गया। 413 दिन तक वो NXT विमेंस चैंपियन रही थीं। ये फैंस को लिए बहुत बड़ी खबर थी। एक रिपोर्ट में खबर सामने आई थी कि WWE में अब King and Queen of The Ring इवेंट की वापसी होगी। कंपनी ने इसके लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। अगले साल ये भी बड़ा सरप्राइज फैंस को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now