Royal Rumble 2016: WWE में साल 2016 का रंबल मुकाबला काफी ज्यादा ऐतिहासिक रहा था। इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE चैंपियनशिप दांव पर थी और उनके साथ जबरदस्त चीटिंग हुई थी। ट्रिपल एच (Triple H) ने अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble मैच जीतते हुए टाइटल पर कब्जा किया था। इसके पहले द गेम 2002 में बड़ा मुकाबला जीत चुके हैं।
WWE चैंपियनशिप मैच में Roman Reigns के साथ हुई थी चीटिंग
रोमन रेंस के पास WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप थी और उनकी अथॉरिटी के साथ दुश्मनी चल रही थी। इसी बीच विंस मैकमैहन ने ऐलान किया कि रेंस को अपने टाइटल को Royal Rumble मैच में डिफेंड करना होगा। बड़ी शर्त यह थी कि शील्ड के पूर्व सदस्य को पहले स्थान पर एंट्री करनी थी।
रोमन रेंस और रुसेव ने मैच की शुरुआत की और जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। तीसरे स्थान पर एजे स्टाइल्स का ऐतिहासिक डेब्यू हुआ। साथ ही मुकाबले में टायलर ब्रीज़, कर्टिस एक्सल, क्रिस जैरिको, केन, गोल्डस्ट, रायबैक, कोफी किंग्सटन, टाइटस ओ'नील, आर-ट्रुथ, ल्यूक हार्पर, स्टारडस्ट, बिग शो, नेविल, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवेंस ने एक-एक करके एंट्री की।
इस मैच में विंस मैकमैहन के ऑर्डर पर लीग ऑफ नेशन्स ने रोमन रेंस को रिंग के बाहर खींचते हुए उनके ऊपर बुरी तरह अटैक कर दिया। रुसेव ने रेंस पर ब्रॉडकास्टिंग टेबल पर रनिंग स्पलैश लगाया, जिसके बाद रेंस को बैकस्टेज ले जाया गया।
19वें स्थान पर डीन एम्ब्रोज़ आए। बाद में सैमी ज़ेन, एरिक रोवन और मार्क हेनरी की भी एंट्री देखने को मिली। ब्रॉक लैसनर की 23वें नंबर पर एंट्री जबरदस्त रही और उन्होंने 4 एलिमिनेशन किए। हालांकि, वायट फैमिली ने मिलकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया। जैक स्वैगर, द मिज़, एल्बर्टो डेल रियो, ब्रे वायट, डॉल्फ ज़िगलर और शेमस भी मुकाबले का हिस्सा बने।
रेंस ने बाद में मैच में एंट्री की और इस बीच शेमस पर अटैक किया। साथ ही रेंस ने द मिज़ और अल्बर्टो डेल रियो को एलिमिनेट भी किया। 30वें नंबर पर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, ट्रिपल एच ने एंट्री की और उन्होंने आकर तबाही मचाई। द गेम ने मैच में कुल 4 एलिमिनेशन किए। अंत में शेमस, डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस और ट्रिपल एच बचे थे। रोमन ने जबरदस्त सुपरमैन पंच द्वारा द्वारा शेमस को मुकाबले के बाहर कर दिया।
रेंस का ध्यान मैच पर नहीं था और ट्रिपल एच ने इसका फायदा उठाकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया। डीन एम्ब्रोज़ और ट्रिपल एच बचे थे। यहां से साफ था कि दोनों में से कोई एक चैंपियन बनेगा। काफी समय तक दोनों ही सुपरस्टार्स की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। डीन को फैंस का यहां समर्थन मिल रहा था।
डीन एम्ब्रोज़ ने लगभग द गेम को एलिमिनेट कर ही दिया था। हालांकि, उन्होंने एप्रोन पर से डीन को उठाकर नीचे पटक दिया। इसी के साथ वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने और Royal Rumble मैच भी जीता। द गेम अपने करियर में 14वीं वर्ल्ड चैंपियन बने थे। हंटर ने इसी के साथ पहली बार रंबल मैच में WWE चैंपियनशिप को जीतते हुए इतिहास भी रचा। यह कारनामा करने वाले वो दूसरे सुपरस्टार भी बने।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।