NXT कॉन्फ्रैंस कॉल के दौरान ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल की रिंग में एक बार फिर वापसी के बारे में बात करते हुए, फ्यूचर में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के साथ लड़ने की इच्छा जताई। कर्ट एंगल ने पिछले महीने WWE टीएलसी पीपीवी के दौरान रिंग में वापसी की, जहां उन्होंने शील्ड में रोमन रेंस की जगह लेते हुए सैथ रॉलिंस और ़़डीन एंब्रोज का साथ दिया। एंगल अब सर्वाइवर सीरीज में भी लडते हुए नजर आएंगे और वो टीम रॉ के कप्तान भी होंगे, जहां उनका साथ देंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन, ट्रिपल एच, समोआ जो और फिन बैलर। उनकी प्रतिद्वंदी टीम में स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन और उनकी टीम होगी। ट्रिपल एच ने टीम को काफी विवादित तरीके से जॉइन किया और उन्होंने एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन को रिप्लेस किया। इसके बाद उन्होंने एंगल के सामने ही जॉर्डन को पेडीग्री भी दी थी। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रिपल एच के कमेंट पर अपडेट दे रहे हैं कि कैसे WWE एंगल को रिंग में वापसी के लिए पूरी तरह से समर्थन कर रही है।
HHH says it’s awesome Kurt Angle is back in the ring and he’s happy for him. Were taking it one step at a time when he came back with the company. Just started process of him going through medicals and talking with him when they needed him for TLC. #NXTCall
— Wrestling Observer (@WONF4W) November 16, 2017
HHH notes that he’d love to step back into the ring with Angle if it’s right for everyone. Calls him one of the best ever and says he picked up wrestling so fast. #NXTCall — Wrestling Observer (@WONF4W) November 16, 2017
एक बात तो तय है कि सर्वाइवर सीरीज में यह दोनों एक ही टीम में नजर आएंगे, लेकिन अगर फ्यूचर में इन दोनों का मैच होता है तो वो किसी बड़े स्तर पर होना चाहिए।