#3 WrestleMania 31
Ad
Ad
WrestleMania 31 एक ऐसा इवेंट था जिसे, जिस तरीके से बनाया गया था उसे देखते हुए बहुत ज्यादा सफल नहीं माना जाता। कार्ड का सबसे बड़ा और मुख्य आकर्षण ट्रिपल एच बनाम स्टिंग का मुकाबला था जिसे WWE बनाम WCW की चली आ रही पुरानी गाथा के आखिर चैप्टर के रूप में दिखाया गया था। लगभग 15 सालों बाद वे इस गाथा को फिर दोहरा रहे थे। ऐसा लगता है की कुछ लोग कुछ चीज़ों को कभी ख़त्म नहीं होने देना चाहते।
Ad
बहरहाल ट्रिपल एच के इस रैसलमेनिया में आगमन पर आते हैं। ट्रिपल एच के 8 स्कल्स पकड़े हुए दर्जनों रोबोट के साथ स्टेज पर आने से लेकर उनकी एंट्री को और रोचक बनाने के बारे में जो कुछ भी किया गया वो पूरी तरह से पागलपन था। इस पर, इसमें अर्नाल्ड का एक केमियो भी था।
दिन के उजाले में टर्मिनेटर थीम पर आधारित यह एंट्री कुछ को अज़ीब बचपना लगा, लेकिन कई और तरीकों से इसने चीजों को और अधिक डरावना भी बनाया।
Ad
स्टिंग के साथ ट्रिपल एच की बंद आंखों को देखना काफी अच्छा अनुभव था जिसने निश्चित तौर पर सुर्खियां बटोरी थीं।
Ad
सबसे ज्यादा नापसंद किये गए रैसलमेनिया में से एक को जानने के लिए हम अब से कुछ सालों पीछे चलते हैं ।
Edited by Staff Editor