WWE के COO ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर जिम में ट्रेनिंग की एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो की खास बात ये थी कि ट्रिपल एच के साथ उनकी बेटी भी जिम में एक्सरसाइज़ करती हुईं दिख रही हैं। ट्रिपल एच और उनकी बेटी जिम में स्क्वॉट्स लगा रहे हैं, जिम ट्रेनर दोनों ही सुझाव भी दे रहे हैं। दोनों ने 10-10 स्क्वॉट्स किए हैं। ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जिंदगी की ट्रेनिंग शुरु करने के लिए कोई समय जल्दी नहीं होता।"LikeAGirl #Evolution Never too early to start training for life... #LikeAGirl #Evolution A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh) on Jan 6, 2018 at 2:40pm PST ट्रिपल एच और उनकी पत्नी स्टैफनी मैकमैहन की 3 बेटियां हैं। ऐसा लग रहा है कि उनकी बेटियां भी अपने माता-पिता की तरह ही फिटनेस पर खासा ध्यान देंगी। द किंग ऑफ किंग्स ट्रिपल एच कम ही मौकों पर अपनी बेटियों की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। WWE के सीओओ ट्रिपल एच फिलहाल कंपनी में ऑफिस की ही भूमिका निभा रहे हैं। WWE में वो आखिरी बार सर्वाइवर सीरीज़ मैच में लड़ते हुए आए थे। उन्होंने रॉ की टीम को जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया था। हालांकि उसके बाद स्ट्रोमैन ने उनको रिंग के अंदर पावरस्लैम दिया था। अभी जो खबरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक ट्रिपल एच रैसलमेनिया में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। ट्रिपल एच रैसलमेनिया में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले सुपरस्टार हैं। वो युवा सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।