ट्रिपल एच को छोड़कर क्लिक के सारे मेम्बर सीन वॉल्टमैन एक्स पैक के पॉडकास्ट का हिस्सा बन चुके हैं। इस शो का सबसे अच्छा पल तब आया, जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा WWE सुपरस्टार्स में से वो किसके साथ रिंग में लड़ना चाहते हैं। शॉन माइकल्स और केविन नैश ने टेबल 3 पर हिस्सा लिया, जोकि WWE नेटवर्क पर आया था और इसमें उन्होंने एजे स्टाइल्स और हार्ट ब्रेक किड के बीच ड्रीम मैच की भी बात हुई, जिसे कि इस साल के रॉयल रम्बल में टीज किया जा रहा था। हालांकि यह मैच हुआ ही नहीं, लेकिन इस बात की जानकारी सामने आई थी कि इसके बारे में बैकस्टेज बात हुई थी और विंस मैकमैहन ने माइकल्स से पूछा था कि वो इस मैच के लिए तैयार है या नहीं। इसके बाद क्लिक के बाकी मेम्बर ने इस टॉपिक पर ज़ोर दिया कि मौजूदा रोस्टर में से वो किसका सामना करना चाहते हैं। एक्स पैक शो में स्कॉट हॉल ने कहा कि वो केविन ओवंस के साथ लड़ना चाहते हैं, तो केविन नैश के मुताबिक वो फिन बैलर के साथ अपने प्राइम में लड़ना चाहते थे। पॉडकास्ट के होस्ट और ट्रिपल एच के सबसे अच्छे दोस्त में से एक सीन एक्सपैक वॉल्टमैन के मुताबिक वो शिंस्के नाकामुरा के बहुत बड़े फैन हैं और साथ में उन्होंने यह बात भी कहीं कि वो अपने प्राइम में भी उनकी बराबरी नहीं कर पाते। हालांकि उनके मुताबिक वो ब्रॉन स्ट्रोमैन से लड़ना चाहते हैं। शॉन माइकल्स के मुताबिक वो एजे, सैथ, केविन के साथ लड़ना चाहते हैं। उनके मुताबिक इन सबके साथ लड़ने में मज़ा आएगा और सिलहने को भी बहुत कुछ मिलेगा। क्लिक टीम में से ट्रिपल एच को छोड़कर शायद ही और कोई WWE रिंग में लड़ते हुए नज़र आए, लेकिन यह देखकर अच्छा लग रहा है कि पूर्व WWE लैजेंड्स इतनी बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं।