फिन बैलर के थीम सॉन्ग में ट्रिपल एच के रोल का खुलासा हुआ

हाल ही में WWE म्यूजिक कंपोजर CFO$ का Metalinjection.net द्वारा एक इंटरव्यू किया गया, जहां पर उन्होंने फिन बैलर के थीम सॉन्ग में ट्रिपल एच के रोल का खुलासा किया। आपको बता दें कि WWE में आज शानदार ट्रैक के पीछे CFO$ का हाथ है, जिनमें फिन बैलर, नाकामुरा, समोआ जो, एजे स्टाइल्स, बॉबी रोड़, साशा बैंक्स और कई सुपरस्टार शामिल हैं। CFO$ दो लोगों का ग्रुप है जिसमें जॉन पॉल एलिकास्त्रो और माइकल कॉनराड लॉरी शामिल है, आप नीचे वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से उन्होंने फिन बैलर के एंट्रैस म्यूजिक को बनाया।

Ad
youtube-cover
Ad

इस इंटरव्यू के दौरान CFO$ ने खुलासा किया किया कि असल में फिन बैलर के शानदार थीम सॉन्ग के पीछे ट्रिपल एच का हाथ था। उन्होंने बताया कि, हम जितना फिन के एंटैस का जितना क्रेडिट लेना चाहते थे, लेकिन हम उतना निश्चित रुप से नहीं कर पाए। हमने सॉन्ग के मुख्य रिफ और ऑर्केस्ट्रल अनुभागों को लिखा था। इसके बाद हम इसे फ्लोरिडा में एक NXT इवेंट के दौरान ट्रिपल एच के पास लेकर गए। फिन के कैरेक्टर को देखते हुए हम जानते थे कि हमें पता था कि इसे कुछ खास बनाने के लिए इसमें कुछ जोड़ने की आवश्यकता है। हम काफी लकी थे कि ट्रिपच एच ने इसमें अपना पूरा योगदान दिया और इसे शानदार बना दिया, जिसके बाद यह फैंस में काफी लोकप्रिय हो गया। इसमें कोई शक नहीं है कि फिन बैलर की शुरुआत से ही ट्रिपल एच के पास बड़ा प्लान था, जैसा की हमने NXT टेकओवर और पिछले साल समरस्लैम पर देखा था, जिसमें फिन बैलर की एंटैस काफी यूनिक और स्पेशल थी। इसके अलावा अगर हम बात करें फिन की एंट्रैस की तो उनकी एंटैस बाकी सबसे अगल होती है, खासतौर से जब वह अपने दोनों हाथ उठाते है और एरिना में मौजूद हजारों लोग उसी समय अपने हाथ भी उठा लेते हैं, इसमें म्यूजिक उनकी काफी मदद करता है। CFO$ लगातार शानदार थीम सांग बनाते आ रहे हैं भले ही वह हाल की थीम (बिग कैस और जेसन जार्डन) से ऑफ हो गए हो, हो सकता है कि एडम कोल के पास एक शानदार थीम सांग हो, जो कि बहुत जल्द आने वाला है। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications